India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, BAN vs AFG : वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले को बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत लिया है। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में अफगानिस्तान ने 10 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकासन पर 158 रन बना लिया।
टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुवात की। रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरई ने 22-22 रन की पारी खेली। रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 18-18 रन का योगदान दिया। राशिद खान नौ, मोहम्मद नबी छह और नजीबुल्लाह जादरान पांच रन ही बना सके। मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाए। नवीन उल हक खाता नहीं खोल सके। फजहलहक फारूकी खाता खोले बगैर नाबाद रहे।
वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम को दो सफलता मिली। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
156 रन के जवाब में बांग्लादेश की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। तंजीद हसन 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 57 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन 14 और लिटन दास 13 रन बनाए। तंजीद हसन ने पांच रन बनाए। मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो जहलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…