संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप (World Cup) 2023 के आगाज होने के बाद विश्व कप का आज तीसरा दिन है। वहीं आज इस टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगी। जो धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जा रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम ने वॉर्म-अप मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी वहीं दूसरे मैच में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान ने अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के साथ अपनी बेहतर तैयारियों का सबूत दिया था।
अब दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की फैंस को पूरी उम्मीद है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें बांग्लादेश की टीम ने 9 जबकि 5 बार अफगान टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमूल होसैन शांतो, शाकिब अल-हसन, नासुम अहमद, तौहिद रिदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, फजलहक फारुकी, नवीन उल-हक, मुजीबउर रहमान।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.