India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज मुकाबला होना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि ये मुकाबला बेंगलुरु में होना है और गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।
दोपहर के वक्त तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो दोपहर 2 बजे से रात के 9 बजे के बीच 75 प्रतिशत बारिश का आसार हैं। ऐसे में अनुमान हो कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच का मुकाबला रद्द भी किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड की टीम का बेंगलुरु में यह दूसरा मैच होगा
मालूम हो कि न्यूजीलैंड की टीम का बेंगलुरु में यह दूसरा मैच होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी बेंगलुरु में बारिश हुई थी जिसके कारण न्यूजीलैंड को DLS से हार मिली थी। अगर ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अगर मैच रद्द होता है न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय हो जाएगा। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ किवी टीम का यह करो या मरो का मैच है।
पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान के लिए फिर मुश्किल हो जाएगा।
अब ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर-मगर समीकरण बरकरार है। मालूम हो कि पाकिस्तानी टीम के पास 8 अंक हैं। वहीं वह रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से पीछे है। अगर न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रहेगी।
यह भी पढ़ें:
- Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
- Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात
- Virat Kohli equals Sachin Tendulkar: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, वनडे क्रिकेट में लगाया 49वां शतक