India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, IND vs Pak: भारत वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। भारत विश्व कप में अब तक दो मैच खेल चुका है। दोनों मुकाबले में भारत को जीत मिली है। भारत अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलेगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खोला जाएगा। जैसे-जैसे यह हाई-वोल्टेज मुकाबला नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे अहमदाबाद शहर पर क्रिकेट का बुखार चढ़ गया है। क्रिकेट फैंस होटलों के साथ शहर के अस्पतालों को भी मुकाबले के लिए बुक करवा रहे हैं। शहर के कई अस्पतालों ने चेक-अप पैकेज बुक कराने वाले मरीजों के नंबर अचानक बाढ़ जाने की सूचना दी है। जिसमें रात भर रुकना भी शामिल है। अस्पतालों की बुकिंग भारत पाकिस्तान मुकाबले वाले दिन ही किया गया है।
मुकाबले के लिए अस्पतालों की बुकिंग
लोगों ने होटलों की जगह अस्पतालों की बुकिंग किफायती और सुरक्षित आवास के लिए किया है। इस मुकाबले की वजह से शहर में होटल की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। रिपोर्टस के अनुसार खेल की वजह से होटलो की कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।
अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार पटेल ने रॉयटर्स से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि “हमारे सामने ऐसे कुछ मामले आए हैं कि लोग भारत-पाकिस्तान मैच देखने आ रहे हैं और स्वास्थ्य जांच के लिए भी अपॉइंटमेंट ले रहे हैं और अस्पतालों में रुक रहे हैं।”
अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत गढ़वी के अनुसार अस्पताल ने अपने सदस्यों को ऐसे प्रशंसकों को रखने को अस्पताल में भर्ती के लिए मना किया है, और इस बात पर जोर दिया है कि “अस्पताल गैर-मरीजों के लिए नहीं हैं।”
टिकट लेने के लिए फैंस को करना पड़ा काफी संघर्ष
मुकाबले के लिए टिकटों की मांग भी बहुत ज्यादा है। मुकाबले के लिए फैंस को टिकट लेने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। जब अगस्त में इस मुकाबले के लिए रिलीज किया गया तो एक घंटे के भीतर शुरुआती बैच बिक गया जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस महीने की शुरुआत में अतिरिक्त 14,000 टिकट जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अहमदाबाद निवासी हेमिश पटेल ने टिकट लेने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “हमने कई उपकरणों के साथ साइट पर लॉग इन किया। हम लगातार साइट को रिफ्रेश करते रहे और टिकटों की बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के भीतर टिकट बुक करने में सक्षम रहे।”
नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार
आयोजन की लोकप्रियता के कारण टिकटों की पुनर्विक्रय कीमतें उनके अंकित मूल्य से 25 गुना तक बढ़ गईं, स्थानीय अधिकारियों ने नकली टिकटों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, हवाई किराया चार गुना तक बढ़ गया है, और भारतीय रेलवे ने मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने के लिए सुपर-फास्ट ट्रेनें निर्धारित की हैं।
134,000 की क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस हाई-वोल्टोज मुकाबले के लिए एकदम सही मैजबान है। यह स्टेडियम इससे पहले 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ की मेजबानी कर चुका है।
11,000 सुरक्षाकर्मी तैनात
मुकाबले के लिए सुरक्षा पर भी खासा ध्यान दिया गया है। शहर को मैच के लिए “नो-ड्रोन ज़ोन” घोषित किया गया है, और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 Cricket : रद्द हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे जीता स्वर्ण, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव