होम / Cricket World Cup 2023 IND vs RSA Highlights: भारतीय टीम ने दर्ज की 243 रनों से बड़ी जीत, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी हार

Cricket World Cup 2023 IND vs RSA Highlights: भारतीय टीम ने दर्ज की 243 रनों से बड़ी जीत, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी हार

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 5, 2023, 9:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Cricket World Cup 2023 IND vs RSA Highlights: भारतीय टीम ने दर्ज की 243 रनों से बड़ी जीत, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी हार

Cricket World Cup 2023 India vs South Africa Live

Cricket World Cup 2023 India vs South Africa Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। यह महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। बता दें कि तालिका में भारत टेबल टॉपर है तो, वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर मौजूद है। मालूम हो कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार विजय को बरकरार रखा है। विश्व कप में टीम इंडिया ने 8वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में अपना पहला स्थान भी बरकरार रखेगी। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 243 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

कोहली ने की सचिन की बराबरी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 22 गेंदो में 40 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। ओपनर बल्लेबाज गिल 24 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने मैच में शतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट के 49 शतकों का बराबरी की। कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। इसके साथ सूर्यकुमार यादव औऱ जडेजा ने क्रमश: 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और 15 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।

गेंदबाजों का कहर

भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका 6 रन पर लगा।  भारतीय टीम को पहली कामयाबी मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिलाई। रवीन्द्र जडेजा ने टेंबा बावूमा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 22 रन पर दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस दिखे। क्विंटन डी कॉक 5 रन और कप्तान टेंबा बावूमा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रासी वान डैर डुसैन 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों आउट हुए। इस मैच में भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज बनें। उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं, सिराज को एक विकेट मिला।


मुकाबले की लाइव अपडेट्स


05-11-2023, 08:36PM

IND vs SA Highlights: वर्ल्ड कप में भारत का विजयरथ जारी है। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 83 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। 27.1 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की पारी 83 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। भारत ने इस मुकाबले को 243 रन से जीत लिया है। भारत की लगातार 8वीं जीत है, भारत का वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी है। कोहली ने फैंस को बर्थडे के दिन 49वां शतक लगाकर दोहरी खुशी दी।


05-11-2023, 07:30PM

IND Vs SA Live Score: जडेजा ने डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया है। इस समय अफ्रीकी टीम का स्कोर 64 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गया है।


05-11-2023, 07:36PM

IND vs SA Live Score: शमी ने अपना दूसरा विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को पांचवा झटका दिया है। 13.3 ओवर में स्कोर 40 रन पर अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा दिए हैं।


05-11-2023, 07:30PM

IND Vs SA Live Score: जडेजा की फिरकी में फंसकर दक्षिण अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट गिरा खो दिया है। क्लासेन एक रन बनाकर जडेजा की फिरकी में फंसे। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 रन पर 4 विकेट।


05-11-2023, 07:17PM

IND vs SA Live Score:  शमी ने पने पहले ओवर में मार्कराम पवेलियन भेज दिया है। 10 ओवर के बाद प्रोटियाज का स्कोर तीन विकेट गंवाकर 35 रन है।


05-11-2023, 06:42PM

IND vs SA Live Score: भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को  मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट बड़ा झटका दिया है। साउथ अफ्रीकी ओपनर डी कॉक 10 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे।


05-11-2023, 04:48PM

IND Vs SA Live Score: भारतीय टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट एनगिडी का शिकार बने। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन है। विराट कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


05-11-2023, 03:13PM

IND Vs SA Live Score: अय्यर और विराट कोहली ने अपने पचास रन पूरे कर लिए है। 31 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 188 रन है।


05-11-2023, 03:05PM

IND Vs SA Live Score: 13.1 ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरी है। विराट कोहली इस समय 20 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।


05-11-2023, 02:56PM

IND vs SA Live Score: भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को केशव महाराज ने बेहतरीन बॉल डालकर उन्हें बोल्ड कर दिया है। भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया दिया है। गिल ने 23 रन की पारी खेली। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन।


05-11-2023, 02:51PM

IND vs SA Live Score: बर्थडे ब्वाय विराट कोहली क्रीज पर उतर चुके हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है। विराट अपनी 18 रन की पारी में 4 चौके लगा चुके हैं। गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।


05-11-2023, 02:33PM

IND vs SA Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट, उन्होंने 6 चौके और छक्के लगाए हैं। भारतीय टीम ने 5.5 ओवरों में 62 रन बनाए हैं।


05-11-2023, 02:29PM

IND vs SA Live Score: भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय भारतीय टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने 5 ओवरों के बाद 61 रन बनाए हैं।


05-11-2023, 02:01PM

IND vs SA Live Score: मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं।


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी


यह भी पढें: IPL 2024 Auction: इस दिन दुबई में लगेगी आईपीएल खिलाड़ियों पर बोली, जानिए किन टीमों के पास कितना पैसा

Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान

Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT