India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Live Update: आज यानि रविवार को दो बार चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे।
विराट कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके लगाए और राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी की। हालांकि, वह मैच नहीं खत्म कर सके और अपने शतक से भी चूक गए, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर आउट हुए हैं। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है। राहुल के साथ हार्दिक क्रीज पर हैं।
एक ही ओवर में भारत के दो विकेट गिरे। हैजलवुड की गेंद पर श्रेयस अय्यर बीना खाता खोले कैच आउट हो गए।
दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। हैजलवूड की गेंद पर रोहीत शर्मा LBW आउट हो गए। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट
दो रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। स्टार्क ने उन्हें कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। किशन पहली ही गेंद में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। अब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।
189 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है। हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा को विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
165 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। कमिंस ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद में 15 रन बनाए। अब स्टार्क के साथ एडम जैम्पा क्रीज पर हैं।
37वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। आर अश्विन ने अपनी गेंद पर कैमरन ग्रीन को हार्दकी पाड्या के हाथों कैच कराया। कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर आउट हुए।
36वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को को बोल्ड किया। मैक्सवेल ने 25 गेदों में 25 रन की पारी खेली।
30वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। जाड़ेजा ने कैरी को LBW आउट किया। एलेक्स कैरी बीना खाता खोले आउट हो गए।
30वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। जाड़ेजा की बॉल पर विकेट किपर के एल राहुल ने लाबुशेन का कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 41 गेदों में 27 रन की पारी खेली।
28वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। जाड़ेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदो में 46 रन की पारी खेली। स्मिथ की इस पारी में 5 चौके शामिल हैं।
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज को डेविड विर्नर को कॉटन बोल्ड किया। वार्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। वार्नर की इस पारी में 6 चौके शामिल हैं।
ऑस्ट्लियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में अपना शिकार बनाया। बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह की बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेलने की कोशिश में गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में मौजूद विराट कोहली के हाथों में समा गई।
डेविड वार्नर, एम मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, एम सिराज, जसप्रीत बुमराह।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में टॉस हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। वहीं भारत की टीम फिल्डिंग करने के लिए चेन्नई के मैदान पर उतरेंगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच 5 का कई भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारत में प्रशंसक डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के माध्यम से IND बनाम AUS वनडे विश्व कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं।
यह भी पढें:
विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने…
Sympotoms of Damage Kideny: 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इस दिन…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…