खेल

Cricket World Cup 2023 Live News: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Live Update: आज यानि रविवार को दो बार चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे।


मुकाबले की लाइव अपडे्स के लिए यहां जुड़े रहें…..


6:35  PM, 07-OCT-2023

भारत का चौथा विकेट गिरा

विराट कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके लगाए और राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी की। हालांकि, वह मैच नहीं खत्म कर सके और अपने शतक से भी चूक गए, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर आउट हुए हैं। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है। राहुल के साथ हार्दिक क्रीज पर हैं।


6:41  PM, 07-OCT-2023

भारत का तीसरा विकेट गिरा

एक ही ओवर में भारत के दो विकेट गिरे। हैजलवुड की गेंद पर श्रेयस अय्यर बीना खाता खोले कैच आउट हो गए।


6:38  PM, 07-OCT-2023

भारत का दूसरा विकेट गिरा

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। हैजलवूड की गेंद पर रोहीत शर्मा LBW आउट हो गए। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट


6:32  PM, 07-OCT-2023

भारत का पहला विकेट गिरा

दो रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। स्टार्क ने उन्हें कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। किशन पहली ही गेंद में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। अब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।

5:54  PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा

189 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है। हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा को विराट कोहली के हाथों कैच कराया।


5:23  PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा

165 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। कमिंस ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद में 15 रन बनाए। अब स्टार्क के साथ एडम जैम्पा क्रीज पर हैं।


5:00  PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

37वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। आर अश्विन ने अपनी गेंद पर कैमरन ग्रीन को हार्दकी पाड्या के हाथों कैच कराया। कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर आउट हुए।


4:56  PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

36वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को को बोल्ड किया। मैक्सवेल ने 25 गेदों में 25 रन की पारी खेली।


4:27  PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा

30वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। जाड़ेजा  ने कैरी को LBW आउट किया।  एलेक्स कैरी बीना खाता खोले आउट हो गए।

वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट-

  • कपिल देव-45 विकेट
  • मोहम्मद शमी-38 विकेट
  • रवीन्द्र जड़ेजा-37विकेट
  • अजित अगरकर-36 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ-33 विकेट
  • हरभजन सिंह-32 विकेट

4:22 PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

30वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। जाड़ेजा की बॉल पर विकेट किपर के एल राहुल ने लाबुशेन का कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 41 गेदों में 27 रन की पारी खेली।


4:10PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा

28वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। जाड़ेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदो में 46 रन की पारी खेली। स्मिथ की इस पारी में 5 चौके शामिल हैं।


3:24 PM, 07-OCT-2023

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज को डेविड विर्नर को कॉटन बोल्ड किया। वार्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। वार्नर की इस पारी में 6 चौके शामिल हैं।


2:10 PM, 07-OCT-2023

भारत को पहली सफलता

ऑस्ट्लियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में अपना शिकार बनाया। बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह की बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेलने की कोशिश में गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में मौजूद विराट कोहली के हाथों में समा गई।


ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, एम मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड


भारतीय टीम की प्लेइंग -11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, एम सिराज, जसप्रीत बुमराह।


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में टॉस हो चुका है, जिसमें  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। वहीं भारत की टीम फिल्डिंग करने के लिए चेन्नई के मैदान पर उतरेंगी


यहां होगा प्रासरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच 5 का कई भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारत में प्रशंसक डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के माध्यम से IND बनाम AUS वनडे विश्व कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं।


यह भी पढें: 

Cricket World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को टीम में मिली यह जिम्मेदारी, विश्वकप में निभाएंगे बड़ी भूमिका

Ronaldinho: सौरव गांगुली से क्रिकेट सीखने भारत आएंगे स्टार फुटबालर रोनाल्डिन्हो, आप भी कर सकते हैं मुलाकात

Cricket World Cup 2023: संघर्ष के दिनों में स्नैक्स बेचता था यह गेंदबाज, विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बनेगा मुसीबत

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

रनवे पर उतरते ही आग का गोला बना विमान, 181 यात्री थे सवार, हादसे का वीडियो देख कांप जाएगी रूह

विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने…

4 minutes ago

संभल बवाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े

India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…

3 hours ago

नक्सलियों के गढ़ में STF ने की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…

3 hours ago

Delhi: बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट, सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…

4 hours ago