India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, Mohammed Shami: भारत में विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। मेजबान विश्व कप में शानदार प्रर्दशन कर रहा है। भारतीय पेसरस ने विश्व कप में गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है। ‘
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने महज चार मुकाबले खेले हैं और 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। हर टीम के सामने टीम इंडिया के गेंदबाज घातक साबित हो रहे हैं।
भारत की इस खतरनाक गेंदबाजी की हरतरफ तारीफ हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा ने टीम इंडिया को चीटर ही बता दिया। जिसके बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुस्सा फूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें रिमांड पर ले लिया है।
हसन रजा के इस बात पर मचा बवाल
शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो न की फालतू बकवास पर-शमी
मोहम्मद शमी ने ये वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो न की फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरों की सक्सेस को इंजॉय किया करो छी यार। ये आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नही। आप भी प्लेयर थे ना, वसीम भाई ने समझाया था फिर भी। अपने प्लेयर वसीम अकरम पर ही भरोसा नहीं आपको। अपना तारीफ करने में लगे आप जनाब आप तो, जस्ट लाइक वावो।’
मोहम्मद शमी ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी से हसन रजा के बयान को धुआं-धुआं कर दिया है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है।
- यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
- Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात
- Virat Kohli equals Sachin Tendulkar: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, वनडे क्रिकेट में लगाया 49वां शतक