India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023: पांच अक्टूबर से भारत में एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप खेला जाएगा। इसके लिए दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वकप से पहले माहौल में ढलने के लिए टीमें भारतीय सरजमीं पर अभ्यास मैच खेलेंगी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला जाना है। यह मुकाबला 29 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। क्रिकेट विश्वकप का खुमार प्रशंसकों के सिर पर खूब चढ़ा हुआ है। फैंस ने इस प्रैक्टिस मैच के लिए भी टिकट बुक कर लिया था। हालांकि, अब खबर आई है कि फैंस को इस मैच से दूर रखा जाएगा।

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच को बंद दरवाजों के भीतर खेला जाएगा। आपको बता दें कि 29 सितंबर के आसपास शहर में त्योहार भी मनाए जाएंगे। ऐसे में त्योहार की वजह से भारी भीड़ रहेगी। इस मैच के लिए स्थानीय सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आागाह किया है। सुरक्षा एजेंसी ने बीसीसीआई को सलाह दिया है कि शहर में भारी भीड़ के चलते यह मैच बिना दर्शकों के खेला जाना चाहिए। जिसके बाद मैच बिना दर्शकों के खेले जाने का निर्णय लिया गया है।

दर्शकों को मिलेगा पूरा रिफंड

अगर आपने भी इस मुकाबले के लिए टिकट खरीद रखे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिन दर्शकों ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के प्रैक्टिस मैच के लिए टिकट खरीदें हैं उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को भी नीदरलैंड और इंग्लैड  के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितम्बर को खेलेगी। जबकि दूसरा अभ्यास मैच तीन अक्टूबर को खेलेगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए इस दिन भारत पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम, पीसीबी ने वीजा को लेकर जताई थी नाराजगी