India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023 NZ vs AFG Live: विश्व कप 2023 में आज 16वां मुकाबला चेन्नई के क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया है। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की हैं और उसकी यह लगातार चौथी जीत है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एक समय कीवी टीम 110 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन अफगानिस्तान की खराब फील्डिंग उनपर भारी पड़ी।


इस मुकाबले की लाईव अपडेट के लिए जुड़े रहें…


09:01PM,18/10/2023

34.4: मिचेल सैंटनर ने फज़लहक फ़ारूक़ी को किया आउट। गेंद ने फारुकी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप क्षेत्ररक्षक ने बाकी का काम कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की विश्व कप में लगातार चौथी जीत।

08:22PM,18/10/2023

अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, रहमत शाह 36 रन बनाकर हुए आउट।

07:51PM,18/10/2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान 20 ओवर में 68 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन को एक-एक सफलता मिली है।

07:08PM,18/10/2023

289 रनों का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने पॉवरप्ले में 28 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। गुरबाज और जादरान क्रमश: 11 और 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस समय क्रीज पर Hashmatullah Shahidi 1(16) और  Rahmat Shah 0(8) बनाकर डटे हुए हैं।

06:46PM,18/10/2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं।

 

05:56PM,18/10/2023

न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य दिया है। कीवी टीम की ओर से रचिन रवींद्र, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने अर्द्धशतकीय पारी खेली है। वहीं, मार्क चैंपमैन ने 12 गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली है। जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा।

05:12PM,18/10/2023

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे मुकाबले में 200 रन पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड ने 42.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छुआ। इस समय क्रीज पर टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं।

04:50PM,18/10/2023

ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम के बीच 93 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी। Glenn Phillips 34(50) और Tom Latham 27(42) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

 

04:01PM,18/10/2023

अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगातार विकेट खोकर संकट में हैं। कीवी टीम इस समय चार विकेट के नुकसान पर 26 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही है। क्रीज पर Tom Latham 8(15) और Glenn Phillips 3(11) बनाकर खेल रहे हैं।

03:30PM,18/10/2023

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज विल यंग ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं। 19 ओवर का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। क्रीज परWill Young 54(62) और Rachin Ravindra 29(34) रन बनाकर मौजूद हैं।

02:54PM,18/10/2023

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए पचास रन। इस समय न्यूजीलैंड की टीम 12 ओवर में पचास रन बनाकर खेल रही है। क्रीज पर रचिन रवींद्र और विल यंग मौजूद हैं।

 

01:39PM,18/10/2023

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।


01:38PM,18/10/2023

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।


01:35PM,18/10/2023 

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केन विलियमसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। विल यंग की कीवी टीम में वापसी हुई है।


ये भी पढ़ें-