संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने मैच में 302 रनों से जीत दर्ज की।
भारतीय पेसर्स की ये घातक गेंदबाजी पाकिस्तान को पच नहीं रही है। पड़ोसी मुल्क के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने तो शमी और सिराज को दी जानी वाली गेंदों की ही जांच कराने की मांग कर दी है। उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के शो में ऐसी बेतुकी बातें कही। शो के एंकर ने हसन रजा के गेंदें को लेकर अलग होने के सवाल जवाब दिया।
Is it a serious cricket show? If not, please mention ‘satire’ ‘comedy’ in English somewhere. I mean…it might be written in Urdu already but unfortunately, I can’t read/understand it. 🙏🏽 https://t.co/BXnmCpgbXy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2023
सपर हसन रजा ने कहा, “जब टीम इंडिया की बॉलिंग शुरू होती है तो देखा जाता है कि DRS के फैसले भी उनके पक्ष में जाते हैं। 7-8 DRS ऐसे थे जो बेहद करीब थे। वो भारतीय के पक्ष में गए हैं, लेकिन जहां तक गेंद की बात है तो शमी-सिराज जैसे गेंदबाज एलन डोनाल्ड, एनटिनी जितने खतरनाक हो गए हैं। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में गेंद भी बदल जाती है। गेंदों की भी जांच होनी चाहिए। इसपर बहस होनी चाहिए। मुझे तो शक है। भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाने हसन रजा कोई बहुत बड़े क्रिकेटर नहीं रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने करीब 27 के औसत से 235 रन बनाए। वहीं 16 वनडे में उनके नाम 242 रन हैं।”
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया। इसके बाद दूसरा ओवर करने आए सिराज ने भी अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया। बुमराह ने पथुम निसंका को पहली गेंद पर आउट किया। इसके बाद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया। ऐसा कर दोनों खिलाड़ियों ने नया इतिहास रचा है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बड़ा झटका दिया। इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया है। मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए। जबकि, मोहम्मद शमी ने भी आते हुए लगतार अपनी पहली और दूसरी गेंद पर विकेट चटकाए। हांलाकिस वह हैट्रिक लेने से चूक गए। शमी ने मैच में कुल 5 विकेट चटकाए। जबकि बुमराह को 1 सफलता मिली।
यह भी पढें:
Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान
Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.