India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Pakistan vs Bangladesh: विश्व कप 2023 का 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट ले हरा दिया है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में 10 विकेट के मुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 32.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का प्रर्दशन खास नहीं रहा। बांग्लादेश पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवर में ही अपने 10 विकेट खो दिए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाया। उन्होने 70 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। वहीं लिटन दास ने 64 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा नहीं छू सका।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
205 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुवात की। अब्दुल्ला शफीक 68 रनों की पारी खेली। वहीं फखर जमान ने 81 रनों की पारी खेली। रिजवान ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम 9 र बनाकर आउट हो गए।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तोहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेगा यह स्टार खिलाड़ी, जानिए किसकी लेगा जगह
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…