Cricket World Cup 2023 Pakistan vs Bangladesh Highlights : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Pakistan vs Bangladesh Highlights: विश्व कप 2023 का 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट ले हरा दिया है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलागया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में 10 विकेट के मुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 32.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।


मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे…


08:18 PM, 31-OCT-2023

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान शतक नहीं लगा पाए। वह बांग्लादेश के खिलाफ 81 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन की गेंद पर तौहीद ने उनका कैच लिया। फखर ने 74 गेंद की पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। पाकिस्तान ने 29 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए हैं।


08:07 PM, 31-OCT-2023

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर महमूदुल्ला ने उनका कैच लिया। पाकिस्तान ने 26 ओवर में दो विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। फखर जमान के साथ मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं।


07:43 PM, 31-OCT-2023

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

बांग्लादेश को पहली सफलता मेहदी हसन मिराज ने दिलाई। उन्होंने 22वें ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को आउट किया। अब्दुल्ला 69 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। शफीक ने आउट होने से पहले पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने फखर जमान के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।


06:12PM, 31-OCT-2023

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरु

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है। अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान क्रीज पर बने हुए हैं।


05:26PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का नौवा विकेट गिरा

44वें ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश का नौवा विकेट गिरा। वसीम ने  तस्कीन अहमद को बोल्ड किया


05:22PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

44वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा। वसीम ने मेहदी हसन को बोल्ड किया।


05:06 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

40वें ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। राउफ की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तना शाकिब अल हसन का कैच सलमान आगा ने पकड़ा। शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर आउट हो गए।


04:36 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

बांग्लादेश को 32वें ओवर में 140 के स्कोर पर छठा झटका लगा। उसामा मीर ने तौहिद हृदोय को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। हृदोय सात रन बना सके। फिलहाल शाकिब अल हसन 15 और मेहदी मिराज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 141 रन है।


04:26 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा

31वें ओवर में 130 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 70 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 00 रन है। फिलहाल शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय क्रीज पर हैं।


04:08 PM, 31-OCT-2023

महमूदुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक

महमूदुल्लाह का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 117 रन है। फिलहाल महमूदुल्लाह 52 रन और कप्तान शाकिब अल हसन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।


03:42 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश को चौथा विकेट गिरा

बांग्लादेश को 102 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बना सके। लिटन ने महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है। महमूदुल्लाह (46*) का


02:41 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश को तीसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश को छठे ओवर में 23 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को रिजवान के हाथों कैच कराया। रहीम आठ गेंद में पांच रन बना सके। सात ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन है। फिलहाल लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन (0) और नजमुल शांतो (4) को पवेलियन भेजा था।


02:16 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में छह के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाहीन ने अपने पहले ओवर में तंजीद हसन (0) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो को उसामा मीर के हाथों कैच कराया। शांतो चार रन बना सके। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर छह रन है। फिलहाल लिटन दास और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।


02:09 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

बांग्लादेश को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। शून्य पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। पहले ओवर में शाहीन ने कोई रन नहीं दिया और विकेट मेडन डाला। फिलहाल लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं।


01:35 PM, 31-OCT-2023

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तोहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।


01:32 PM, 31-OCT-2023

बांग्लादेश ने टॉस जीता

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शाकिब ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मेहदी हसन की जगह तौहिद हृदोय को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बदलाव किए हैं। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है। उनकी जगह फखर जमान, उसामा मीर और आगा सलमान को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।


Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

पीलीभीत में एनकाउंटर, पंजाब पुलिस पर हमला करने वाले तीन आतंकवादी ढेर

  India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…

1 minute ago

Jaipur Engineer Suicide: ससुराल वालों के डर से इंजीनयर ने मौत को लगाया गले, मरने से पहले MAA से मांगी माफी

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…

4 minutes ago

Bihar Robbery: कटिहार के किराना दुकान में चोरी, 7 किलो लहसुन के साथ 25 हजार का सामान चुराया

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…

7 minutes ago

Delhi Elections 2025: नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की संदीप दीक्षित ने खुद बताई वजह! जानें क्या कुछ कहा

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…

15 minutes ago

बुलंदशहर में इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, ब्लैक में बिक रहे गोल्ड मोहर पान मसाला हुआ सस्ता

India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के  बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…

17 minutes ago

भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!

Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…

23 minutes ago