India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारत वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। विश्व कप में 2 टीमें भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टूर्नामेंट में अब सिर्फ कुछ ही लीग मैच बाकी हैं। वहीं टॉप 4 के लिए दो टीमों का इंतजार है। जिसके लिए कई टीमें रेस में लगी हुई हैं।
सेमिफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। गुरुवार (09 नवंबर) को न्यूज़ीलैंड श्रीलंका के खिलाफ एक अहम मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए भी उतना ही अहम होगा, जितना न्यूजीलैंड के लिए।
यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में बारिश खलल डालती है और मुकाबले को रद्द करना पड़ता है तो, तो फिर सेमीफाइनल क्या समीकरण बैठेगा? मुकाबला रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया जाएगा, जिससे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें काफी कम हो जाएंगी।
क्योंकि फिर पाकिस्तान को अपने अगले मैच में सिर्फ इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी होगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बारिश आने के करीब 70 प्रतिशत तक चांस हैं
हालांकि ये समीकरण तभी कामयाब होगा, जब अफगानिस्तान दोनों लीग मैच हारेगी। दोनों मैचों में अफगानिस्तान की जीत पाकिस्तान के साथ न्यूज़ीलैंड को भी बाहर कर खुद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। अफगानिस्तान के पास 7 मैच के बाद 8 प्वाइंट्स मौजूद हैं।
जबकि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के पास 8-8 मैचों के बाद 8 प्वाइंट्स हैं। अफगानिस्तान के दोनों मैच हारने के बाद अगर न्यूज़ीलैंड आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड ऐसे नेट रनरेट से हराना होगा, जिससे वो न्यूज़ीलैंड से आगे निकल सकें।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…