India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आज मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मेें उतरेंगी। मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के मददगार रहा है।

कैसी होगी पिच

पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। हलांकि यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे। पिच पर अच्छा बाउंस और हल्का मुवमेंट भी है। यहां पुणे का मौसम गर्म और शुष्क है, ऐसे में ज्यादा औस गिरने की संभावना नहीं है। मौसम को देखते हुए गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियां नहीं झेलनी होगी। हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में चेज़ करने वाली टीम ने बेहद आसानी से जीत हासिल की है।

पुणे के मैदान के आंकड़े

पुण में इस वर्ल्ड कप के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। यहां श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान 241 पर ऑल आउट हो गई थी और भारत के खिलाफ बांग्लादेश भी सिर्फ 256 रन बना सकी थी। दोनों लक्ष्य बेहद आसानी से 3-3 विकेट खोकर हासिल कर लिए गए थे। इन मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को अच्छी सफलताएं भी मिली थी।

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

पुणे  स्टेडियम में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां टीम पांच बार चेज़ करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है। इस पिच पर इन 9 मुकाबलों की 8 पारियों में 300 से ज्यादा स्कोर बना है। इस स्टेडियाम में सर्वाधिक स्कोर 356 रहा है।

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी सफलताएं मिली हैं। इस मैदान में ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-7 गेंदबाजों में एक भी स्पिनर नहीं है। वहीं भारतीय टिम की तरफ से बुमराह और भुवनेश्वर जैसे तेज गेंदबाज यहां 10-10 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेगा यह स्टार खिलाड़ी, जानिए किसकी लेगा जगह