ADVERTISEMENT
होम / खेल / Cricket World Cup 2023: विराट और नवीन उल हक के राइवरली का अंजाम देख आप भी रह जायेगें हैरान

Cricket World Cup 2023: विराट और नवीन उल हक के राइवरली का अंजाम देख आप भी रह जायेगें हैरान

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 11, 2023, 9:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Cricket World Cup 2023: विराट और नवीन उल हक के राइवरली का अंजाम देख आप भी रह जायेगें हैरान

विराट और नवीन उल हक

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले से ज्यादा लोगों को विराट और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के आमने-सामने होने का इंतजार था। लोगों को टीम से ज्यादा दोनों खिलाड़ीयों के बीच टक्कट का इंतजार था। विराट कोहली ने इस इंतजार को बड़े ही शानदार अंदाज में खत्म किया। मुकाबले को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच में रेहित ने जहां शतक जड़ा वहीं विराट ने अपने घर में नबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

 

IPLका है मामला

बता दें IPL 2023 के एक मुकाबले में विराट कोहली, नवीन उल हक के बीच बहस हो गया था। इस लड़ाई की वजह से इन दोनों खिलाड़ीयों के साथ लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी सुर्खियों में आ गए थे। तब विराट और नवीन उल हक की इस लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तभी से लोग विराट और नवीन के इस टक्कर को दूबारा देखना चाहते थें। इसके बाद से ही आईपीएल में जहां-जहां नवीन उल हक खेल रहे थे, वहां कोहली-कोहली के नारे लग रहे थे।

कोहली के नाम के लगाए गए नारे

आज के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और इस दौरान जब नवीन उल हक बैटिंग के लिए आए तो फिर से कोहली के नाम के नारे लग गए। फिर जब भारत की बैटिंग शुरू हुई और नवीन गेंदबाजी करने लगे तो फिर वही नजारा और नारे चलते रहे। इसके बाद ही सबकुछ बदल गया। इशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए। तब नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएं।

कोहली ने अपने फैंस को किया इशारा

विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना-सामना हुआ। कोहली ने नवीन के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन नवीन भी कोहली को आउट नहीं कर पाए। इस दौरान भी कोहली के नाम की नारेबाजी जारी थी। फिर कोहलीने वो किया, जो 4 साल पहले स्टीव स्मिथ को लेकर उन्होंने की थी। कोहली ने अपनी दिल्ली के अपने फैंस को हाथ हिलाकर नवीन के सामने नारेबाजी रोकने का इशारा किया और फैंस ने भी इसे माना। फिर कुछ ही मिनटों बाद सबसे चौंकाने वाला नजारा दिखा

26वें ओवर में बदला माहौल

भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, हंसते-हंसते एक दूसरे से कुछ बात की, फिर गले मिले और फिर अलग-अलग हो गए। ये नजारा शानदार था। फैंस इस नजारे को देख काफी खुश हुए। अब कोहली और नवीन का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

Tags:

india vs afghanistannaveen ul haqvirat kohliworld cup 2023नवीन उल हकवर्ल्ड कप 2023विराट कोहली

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT