संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले से ज्यादा लोगों को विराट और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के आमने-सामने होने का इंतजार था। लोगों को टीम से ज्यादा दोनों खिलाड़ीयों के बीच टक्कट का इंतजार था। विराट कोहली ने इस इंतजार को बड़े ही शानदार अंदाज में खत्म किया। मुकाबले को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच में रेहित ने जहां शतक जड़ा वहीं विराट ने अपने घर में नबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
𝐍𝐚𝐯𝐢𝐫𝐚𝐭. 🤝💙 pic.twitter.com/C6qEoq38Dn
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) October 11, 2023
बता दें IPL 2023 के एक मुकाबले में विराट कोहली, नवीन उल हक के बीच बहस हो गया था। इस लड़ाई की वजह से इन दोनों खिलाड़ीयों के साथ लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी सुर्खियों में आ गए थे। तब विराट और नवीन उल हक की इस लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तभी से लोग विराट और नवीन के इस टक्कर को दूबारा देखना चाहते थें। इसके बाद से ही आईपीएल में जहां-जहां नवीन उल हक खेल रहे थे, वहां कोहली-कोहली के नारे लग रहे थे।
Same vibes 👊🫂
📸: Star Sports/ FIFA #PlayBold #INDvAFG #CWC23 pic.twitter.com/zOGLEd1usg
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 11, 2023
आज के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और इस दौरान जब नवीन उल हक बैटिंग के लिए आए तो फिर से कोहली के नाम के नारे लग गए। फिर जब भारत की बैटिंग शुरू हुई और नवीन गेंदबाजी करने लगे तो फिर वही नजारा और नारे चलते रहे। इसके बाद ही सबकुछ बदल गया। इशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए। तब नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएं।
Virat Kohli 🤝 Naveen Ul Haq.
This is why cricket is more than a game. pic.twitter.com/5n3QQevYXy
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना-सामना हुआ। कोहली ने नवीन के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन नवीन भी कोहली को आउट नहीं कर पाए। इस दौरान भी कोहली के नाम की नारेबाजी जारी थी। फिर कोहलीने वो किया, जो 4 साल पहले स्टीव स्मिथ को लेकर उन्होंने की थी। कोहली ने अपनी दिल्ली के अपने फैंस को हाथ हिलाकर नवीन के सामने नारेबाजी रोकने का इशारा किया और फैंस ने भी इसे माना। फिर कुछ ही मिनटों बाद सबसे चौंकाने वाला नजारा दिखा
भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, हंसते-हंसते एक दूसरे से कुछ बात की, फिर गले मिले और फिर अलग-अलग हो गए। ये नजारा शानदार था। फैंस इस नजारे को देख काफी खुश हुए। अब कोहली और नवीन का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.