India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup Jersey: क्रिकेट के फैंस विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। विश्व कप टूर्नामेंट की शुरूआत अगले महिनें 5 अक्टूबर से हो रहा है। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होगी। फिलहाल, भारत-पाकिस्तान समेत बाकी टीमें वार्म अप मैच खेल रही हैं।
वहीं, इसके अलावा वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 10 टीमों ने अपनी जर्सी जारी कर दी हैं। विश्व कप को लेकर सभी टीमों ने अपनी जर्सी को आकर्षक और आईकॉनिक बनाने की कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है। विश्व कप में खेलने वाली टीमों की जर्सी लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स विश्व कप में खेलने वाली टीमों की जर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है। इसके बाद भारत की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को उतरेगी। दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी।
यह भी पढें:
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…