India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup Jersey: क्रिकेट के फैंस विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। विश्व कप टूर्नामेंट की शुरूआत अगले महिनें 5 अक्टूबर से हो रहा है। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होगी। फिलहाल, भारत-पाकिस्तान समेत बाकी टीमें वार्म अप मैच खेल रही हैं।

सुर्खियां बटोर रही हैं टीमों की जर्सी

वहीं, इसके अलावा वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 10 टीमों ने अपनी जर्सी जारी कर दी हैं। विश्व कप को लेकर सभी टीमों ने अपनी जर्सी को आकर्षक और आईकॉनिक बनाने की कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है। विश्व कप में खेलने वाली टीमों की जर्सी लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स विश्व कप में खेलने वाली टीमों की जर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

वहीं भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है। इसके बाद भारत की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को उतरेगी। दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी।

वर्ल्ड कप टीमों की जर्सी

यह भी पढें: