India News (इंडिया न्यूज़), CRICKET: रेड कार्ड रूल आज तक आपने फुटबॉल सहित कई खेलों में इस्तेमाल होते देखा होगा।लेकिन अब ये नियम आप क्रिकेट में भी देखेंगे। जी हां, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में रेड कार्ड का ये नया नियम लागू होने जा रहा है। अगर कोई टीम निर्धारित समय के अंदर अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाती है, तो स्लो ओवर रेट के चलते उसे ये सजा दी जाएगी। आइए आपको इस नियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताते है।
एक पारी में टीम को 20 ओवर कराने के लिए 85 मिनट का समय दिया जाता है। मगर, कई बार टीमें इस समय सीमा के अंदर रहते हुए ऐसा नहीं कर पाती हैं और स्लो ओवर रेट का शिकार होती हैं। नतीजन, अलग-अलग समय-सीमा के आधार पर उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। 18वें ओवर शुरू होने से पहले अगर ओवर रेट कम है, तो बोलिंग टीम के एक प्लेयर को 30 यार्ड के घेरे के भीतर आना होगा। इसके बाद 4 की जगह 5 खिलाड़ी सर्कल के अंदर होंगे, जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है। बता दें, 17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड, 18वां 76 मिनट 30 सेकंड, 19वां 80 मिनट 45 सेकंड और 20वां 85 मिनट तक खत्म हो जाना चाहिए।
इस रेड कार्ड के नियम की जद में केवल फील्डिंग करने वाली टीम ही नहीं आएगी। बल्कि बैटिंग करने वाली टीम को भी नुकसान भुगतना होगा। अगर बैटिंग करने वाली टीम बेवजह वक्त जाया करती है तो अंपायर उसके पहली और फाइनल वार्निंग देंगे, इसके बाद भी अगर लेट करते हैं तो टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जायेगा।
बता दें कि स्लो ओवर रेट को लेकर टीम या कप्तान पर जुर्माना लगाने का नियम है। जब तीन बार कोई टीम स्लो ओवर रेट में पकड़ी जाती है तो उसके कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है। दुनिया भर में खेली जा रही T20 लीग और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी ऐसा होता आया है। अब CPL ने इस दिशा में रेड कार्ड के नियम को लाकर ऐतिहासिक पहल की है।
नियम के मुताबिक टी20 मैच में एक पारी के लिए टोटल 85 मिनट का समय मिलता है। समय का ध्यान थर्ड अंपायर रखते हैं। वहीं पूरी जानकारी टीम के कप्तान को थर्ड अंपायर ही देंगे। इस बार सीपीएल 2023 की शुरुआत जमैका टालवाह और सेंट लूसिया के बीच 17 अगस्त को होगी।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…