संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
Gujarat Assembly Elections 2022: भारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इस बार बीजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. पार्टी ने उनको जामनगर उत्तर से मैदान में उतारा है. रिवाबा काफी ज़ोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें ऐसे में उनके पति और क्रिकेटर जड़ेजा भी चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं।
बता दें ऑल राउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और चुनाव से पहले होने वाले चुनाव प्रचार में उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए प्रचार के दौरान रोड शो किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए प्रचार के दौरान रोड शो किया। pic.twitter.com/GmxfVgclD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2022
उन्हें टिकट उनके पति रवींद्र जडेजा की वजह से मिला है ऐसे सवाल को लेकर रिवाबा कहती हैं कि उन्हें बहुत गर्व है कि जडेजा का नाम उनके साथ जुड़ा हुआ है और अगर लोग कहते हैं कि रविंद्र जडेजा के नाम की वजह से उनको टिकट मिला तो यह सच है. रिवाबा का कहना है कि भले इस बार उनको टिकट मशहूर क्रिकेटर जडेजा की बीवी होने की वजह से मिला हो लेकिन अगली बार किसी की बीवी को नहीं बल्कि रिवाबा जडेजा को काम के आधार पर टिकट मिलेगा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.