क्रिकेटर रिंकू सिंह का AI वीडियो विवाद तेज हो गया है. विवाद के बढ़ने के बाद उनकी बहन नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी, लेकिन साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की हनुमान पतंग वाली तस्वीर पर भी सवाल उठाये.
हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह ने एक AI वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि उनको सफलता दिलाने के पीछे भगवान का आशीर्वाद है. इस वीडियो को लेकर अलीगढ़ में करणी सेना ने विवाद मचाना शुरू कर दिया था.
विवाद की शुरुआत
रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे मैदान पर लगातार छक्के मार रहे हैं. वीडियो में लिखा आया, “तुमको सफलता किसने दिलाई?” जवाब में भगवान हनुमान काला चश्मा लगाकर थार कार चला रहे दिखे. उनके बगल में भगवान शिव और पीछे अन्य देवता काले चश्मे में थे. यह मजाकिया वीडियो सनातन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया, जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा.
करणी सेना की शिकायत
अलीगढ़ के सासनी गेट थाने में करणी सेना के पदाधिकारियों ने तहरीर दी. उन्होंने कहा कि देवताओं को आधुनिक रूप में दिखाना अपमानजनक है और लोग उन पर FIR दर्ज करने की मांग करने लगे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गयी. विवाद बढ़ने पर रिंकू सिंह ने वह वीडियो डिलीट कर दिया.
नेहा सिंह की माफी और सवाल
रिंकू की बहन नेहा ने फेसबुक पर पोस्ट कर माफी मांगी: “रिंकू भैया और मुझसे कोई गलती हो गई तो माफी मांगती हूं.” लेकिन उन्होंने पीएम मोदी की हनुमान पतंग उड़ाने वाली फोटो शेयर कर सवाल उठाया, “मोदी जी ने हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया, तब शिकायत करने वालों के मुंह से एक बोल क्यों नहीं निकला? अंधभक्त हैं ना.” नेहा ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए लोगों से सवाल पूछा.
दरअसल, मकर संक्रांति पर पीएम मोदी का एक AI वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उनको हनुमान जी को पतंग के रूप में उड़ाते हुए दिखाया जा रहा है. नेहा की पोस्ट पर रिंकू के प्रशंसकों ने साथ दिया. कईयों ने इस डबल स्टैंडर्ड विवाद पर बहस छेड़ी. फैंस का कहना है कि माफी मांग ली गई है, लेकिन अब पीएम मोदी वाले मुद्दे पर भी सवाल खड़े किये जाएं और उस पर भी बात हो. यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां AI के दुरुपयोग, धार्मिक भावनाओं और राजनीतिक तुलना पर चर्चा हो रही है.