Rohit Sharma Angry Video: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिटमैन रोहित शर्मा युवा फैंस पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा उंगली दिखाकर फैंस को डांट लगाते भी देखे गए. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह है. अगर कोई दूसरा क्रिकेटर होता, तो शायद ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करता है. दरअसल, रोहित शर्मा जामनगर में अपनी बेटी सैमी का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे. अब वह अपने परिवार के साथ मुंबई वापस लौट आए हैं. शहर के कलीना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रोहित शर्मा का जोरदार क्रेज देखने को मिला. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उसी समय का है.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही रोहित शर्मा के आसपास फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान दो युवा फैंस सेल्फी लेने के लिए रोहित शर्मा के साथ बदतमीजी करते दिखाई देते हैं. यह घटना उस समय हुआ, जब रोहित शर्मा कार में बैठे हुए थे और वह सड़क किनारे खड़े फैंस की ओर हाथ दिखाकर अभिवादन कर रहे थे.
युवा फैंस ने की बदतमीजी!
एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में बैठे. इसके बाद कार चलने लगी, तो रोहित शर्मा ने फैंस को देखकर गाड़ी का शीशा नीचे करके अलविदा कहने लगे. इसी दौरान 2 युवा फैंस उनके पास आए और सेल्फी लेने की कोशिश कर लगे. इतना तो ठीक है, लेकिन हद तो तब पार हो गई, जब दो फैंस ने रोहित शर्मा का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगे. इस पर रोहित शर्मा ने तुरंत अपना हाथ वापस पीछे किया और गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान वह उन्हें उंगली दिखाकर कुछ कहते हुए नजर आए.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक फैन पहले रोहित शर्मा से हाथ मिलाता है, लेकिन फिर दोनों फैंस उनका हाथ खींचने लगते हैं. वे युवा फैंस जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. फैंस के इस व्यवहार से रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने फैंस को चेतावनी देकर गाड़ी का शीशा बंद कर लिया.
The way Rohit Sharma was playfully enjoying with little kids when they were crowding him at the airport to shake hands 😂❤️
Shana 🔥 pic.twitter.com/1CX4gzC1La
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 4, 2026
वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फैंस के इस व्यवहार को गलत बताया. उनका कहना है कि खिलाड़ी के निजी जगह का सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा के शांत स्वभाव की तारीफ भी की जा रही है.
11 जनवरी से एक्शन में होंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 11 जनवरी से एक्शन में दिखाई देंगे. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा खेलते दिखाई देंगे. हाल ही में रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में खेलते नजर आए थे.