ADVERTISEMENT
होम / खेल / लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल

लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 21, 2024, 12:19 pm IST
ADVERTISEMENT
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल

Sanjay Bangar Son: संजय बांगर के बेटे का छलक दर्द

India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Bangar Son: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। अब सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। आर्यन से अनाया बनने के बाद उनका बचपन का सपना टूट गया। हाल ही में अनाया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें ट्रांसजेंडर के लिए उन्होंने भावुक करने वाली बातें कही हैं। बात दें कि संजय बांगर के बेटे ने 10 महीने के हॉर्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन का सफर शेयर किया है। अपने पिता संजय बांगर की तरह आर्यन भी भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते थे, लेकिन अनाया बनने के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया। उन्होंने इसके लिए सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है।

भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?

अनाया ने साझा किया दर्द

संजय बांगर के बेटे, जो अब बेटी  हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है। अनाया ने लिखा, “ट्रांस एथलीट किसी से खास व्यवहार नहीं चाहते। हम सब बाकी सब की तरह कंपीट करने का समान अधिकार चाहते हैं।” इसक अलावा उन्होंने ट्रांस जेंडर को खेल से दो रखने वाले नियमों को रूढ़िवादी और दकियानूसी बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि यह दुखद  है कि क्रिकेट में ट्रांस महिलाओं के लिए कोई उचित नियम नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सिस्टम मुझे बाहर कर रहा है, इसलिए नहीं कि मुझमें उत्साह या प्रतिभा की कमी है, बल्कि इसलिए कि नियमों ने मेरी असलियत को नहीं समझा है।

सपने में दिखी अगर ये चीज तो स्वर्ग सा खूबसूरत हो जायेगा जीवन, झट से दूर हो जाएंगी सारी तकलीफें

ICC के नियमों पर उठे सवाल

आपको बता दें कि अनाया और कई अन्य ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई यह है कि ICC और ECB दोनों ने ही उन्हें महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नवंबर 2023 में घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जो पुरुष से महिला बन गया है और किसी भी तरह के पुरुष यौवन से गुजरा है, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उसने कोई सर्जरी या लिंग परिवर्तन उपचार करवाया हो। हालांकि, आईसीसी ने यह भी कहा कि वह दो साल के भीतर अपने नियम की समीक्षा करेगी।

Tags:

Sanjay BangarSanjay Bangar Son hormone transformation

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT