एडवाइजरी में रूट डायवर्जन की दी जानकारी
एडवाइजरी में और क्या बताया?
जारी की गई एडवाइजरी में शटल और पार्किंग सुविधा के साथ कैब सर्विस के बारे में भी बताया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक लोगों के लिए शटल सुविधा ITO और प्रगति मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा अपनी गाड़ी से आने वाले लोगों के लिए दो जगहों पर पार्किंग की सुविधा होगी। गेट नंबर 1 से 8 और 16 से 18 तक के लिए माता सुंदरी मार्ग पर पार्किंग होगी। वहीं गेट संख्या 9 से 15 तक के लिए राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग होगी। इसके अलावा कैब सर्विस की भी जानकारी दी गई है। BSZ मार्ग पर मौलाना आजा मेडकल कॉलेज , गेट नंबर 2 और राजघाट चौक पर ITO से दिल्ली गेटी तक कैरिजवे की सुविधा होगी।