India News (इंडिया न्यूज), MS Dhoni: एक समय था जब एम एस धोनी टीम के हिसाब से अपना नंबर बदल कर टीम को हरा हुआ मैच जिता देते थे। लेकिन अब एमएस धोनी पिछले कुछ समय से अपने बैटिंग ऑर्डर की वजह से काफी ट्रोल हो रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की हार का मुख्य कारण बताया गया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन टीम को 6 रन से हार से नहीं बचा पाए। पिछले सीजन में भी धोनी लगातार 7-8 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे। बैटिंग ऑर्डर की आलोचना के बीच सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान जारी किया है।

बूढ़े हो रहे हैं धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धोनी के घुटने अब जवाब दे रहे हैं और उनके लिए लगातार 10 ओवर तक बल्लेबाजी करना संभव नहीं है। यह उनके निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने की एक मुख्य वजह है।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “एमएस धोनी खुद ही अपना बैटिंग ऑर्डर तय करते हैं। उनका शरीर और घुटने पहले की तरह स्वस्थ नहीं हैं। वे ठीक से चल तो रहे हैं, लेकिन उन्हें दिक्कत हो रही है। वे 10 ओवर तक पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए धोनी परिस्थिति के हिसाब से आकलन करते हैं कि वे टीम के लिए क्या कर सकते हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच में वे ऊपर बल्लेबाजी करने आए थे और मौका आने पर वे दूसरे बल्लेबाजों को मौका देते रहते हैं।”

CM Rekha क्यों निकालेंगी दिल्ली भर में छुपे हुए CCTV कैमरे? प्रवेश वर्मा ने पहले ही पकड़ ली केजरीवाल की ये बड़ी गलती

क्या धोनी अपनी टीम पर बोझ बन गए हैं?

एमएस धोनी 43 साल के हैं और बल्लेबाजी करते हुए बहुत कम गेंदें खेलते हैं। धोनी के सीएसके टीम पर बोझ बनने के सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा, “मैंने पिछले साल भी यही कहा था, धोनी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे लीडर हैं और विकेटकीपिंग के लिहाज से भी उनकी भूमिका अहम है। उन्हें 9वें-10वें ओवर में भेजना, वे शायद ही कभी ऐसा करते। तो 13-14 ओवर के नजरिए से देखें तो धोनी इस हिसाब से आकलन करते हैं कि कौन खेल रहा है?”

MS Dhoni का आउट होना महिला फैन के लिए बन गया वरदान! रातों-रात बनी गई सेंसेशन, वायरल हो रहा है VIDEO