राहुल कादियान:

IPL की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए यह सीजन काफी बुरा साबित हुआ है, शुरुआती मैचों में हार के बाद टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग ख़त्म होने वाली थीं। लेक़िन IPL 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और

अब यह इस सीजन में सीएसके की टीम के लिए चौथी जीत है। दिल्ली के ख़िलाफ़ जीत के बाद चेन्नई को नेट रन रेट में भी काफ़ी बढ़त मिली है, इससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने की बढ़ गयी हैं। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने दूसरी जीत दर्ज की है।

ऐसे बनेगा प्लेऑफ में जाने का रास्ता

IPL 2022 में सीएसके (CSK) टीम ने अभी तक 11 मैचों में से सिर्फ चार में ही जीत दर्ज की है। वहीं, 7 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। फ़िलहाल के लिए तो चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। अगर यहां से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को प्लेऑफ खेलना है, तो टीम को अपने बाकि बचे 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे उसके 14 अंक हो जाएंगे,

साथ ही उसे नेट रननेट का भी ध्यान रखना होगा। चेन्नई का प्लेऑफ में खेलना वैसे तो ज्यादातर दूसरी टीमों की हार और जीत पर निर्भर करेगा। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हमने उन्हें पहले भी अनहोनी को होनी करते देखा है ऐसे में आगर चेन्नई सुपरकिंग्स फिर से क्वालीफाई कर जाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

चार बार की चैंपियन चेन्नई

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है और टीम ने 9 बार फाइनल में जगह बनाई है। धोनी गेंदबाजी में जितने शानदार तरीके से बदलाव करते हैं वैसा शायद ही कोई और कर पाए। DRS लेने के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है। विकेट के पीछे से वह लगातार गेंदबाजों को निर्देश देते रहते हैं।

वह दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक हैं। धोनी हमेशा से ही चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। इस बार भी यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि धोनी चेन्नई को किस तरह से प्लेऑफ में पहुँचा पाएंगे।

दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार जीत

पिछले कुछ मैचों में सीएसके (CSK) के कई खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है, दिल्ली के ख़िलाफ़ भी इसी वजह से टीम जीत हासिल कर सकी है। डेवोन कॉनवे सीएसके टीम की मजबूत कड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई।

वहीं, मोईन अली (Moeen Ali) ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स के दम पर ही सीएसके दिल्ली के खिलाफ सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

अब अगर CSK को इस सीजन में प्लेऑफ की रेस तक जाना है तो बचे हुए सभी मैच बड़े अन्तर से जीतने के बाद दुसरी टीमों के परिणाम पर भी नज़र रखना होगा। हांलाकि कप्तान धोनी ने कह दिया है कि हम प्लेऑफ में जाए या न जांए इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

CSK

ये भी पढ़ें : RCB vs SRH मैच के कुछ शानदार पल, बैंगलोर ने 67 रन से जीता मैच

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube