CSK vs DC: आइपीएल को 16वें सीजन के 67वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। अब दिल्ली को जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारी खेली। अगर चेन्नई आज यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात के बाद दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
Innings Break!@ChennaiIPL post a dominating first-innings total of 223/3 in the first innings 🔥
Can @DelhiCapitals chase this down? We will find out 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/bE4jaCLf3G
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुवात शानदार रही। चेन्नई के ओपनरस ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। चेन्नई का पहले विकेट 15वें ओवर के तीसरी बॉल पर ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में गिरा। ऋतुराज ने 50 गेंदो में 79 रन की शानदार पारी खेली। ऋतुराज ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। वहीं डेवोन कॉन्वे का भी 52 गेंदो में 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 87 रन की कमाल की पारी खेली। शिवम दुबे ने 9 गेंदो में 22 रन की पारी खेली जिसमे 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान एमएस धोनी ने 5 रन बनाए । रवींद्र जडेजा ने पारी को शानदार तरीके से फिनिश किया जडेजा ने 7 गेंदो में 20 रन बनाए।
वहीं अगर दिल्ली की गेंदबाजी की बात करे तो आज दिल्ली के गेंदबाज खास नहीं कर पाए। खलील अहमद ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट झटके। एनरिच नार्त्जे ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए। चेतन साकरिया ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
सब्सीट्यूट्सः मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद, एनरिच नार्त्जे।
सब्सीट्यूट्सः पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.