ADVERTISEMENT
होम / खेल / CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सुपरकिंग्स को तीन रन से हराया, मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे धोनी

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सुपरकिंग्स को तीन रन से हराया, मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे धोनी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 12, 2023, 11:41 pm IST
ADVERTISEMENT
CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सुपरकिंग्स  को तीन रन से हराया, मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे धोनी

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत हासिल की है बता दे आईपीएल का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हो रहा था। बता दे दोनों टीमें  इसके पहले दो मैच जीत चुकी थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे। कप्तान धोनी के लिए यह मैच बेहद खास था। वह इस टीम के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे थे। धोनी किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। लेकिन चेन्नई 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई।इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए

राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने 30-30 रन की पारियां खेलीं। देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।

Tags:

chennai super kings vs rajasthan royals liveCricket News in HindiCSK VS RRcsk vs rr live matchcsk vs rr live scorecsk vs rr scorecardIPLIPL 2023Latest Cricket News Updatest20 ipl today matchtoday ipl match live score

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT