संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
India News(इंडिया न्यूज), CWC 2023: अगले महीनें भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुरूआत होना है। उससे पहले इंजरी का डर काफी बढ़ गया है। इस दौरान पिछले दोनों वनडे वर्ल्ड कप की रनर अप टीम न्यूजीलैंड को एक बहुत बड़ा झटका लगने की आसार दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी के अंगूठे में चोट लगने की जानकारी सामने आ रही हैं।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन पहले से ही घुटने की सर्जरी के बाद वापस लौट नहीं पाए हैं। वहीं साउदी की इंजरी वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा सकती है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में लार्ड्स के मैदान पर चोट लगी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। उसके बाद वह मैदान से बाहर आ गए और स्कैन के बाद जानकारी मिली की उनके अंगूठे की हड्डी टूट गई है।
अब इसके बाद उनके आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है। हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को इस पर और अधिक अपडेट देने के लिए कहा है। ट्विटर पर ब्लैककैप्स की तरफ से उनके फ्रैक्चर की जानकारी दी गई और कहा गया कि कल ही यह पता चल पाएगा कि साउदी को फिट होने में कितना वक्त लगेगा।
टिम साउदी ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और 29 रन दिए थे। फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में कैच लेने का प्रयास करते हुए उनके यह चोट लगी। इसके बाद वह मैदान से बाहर गए और फिर स्कैन में अंगूठे की हड्डी टूटने की खबर सामने आई।
गौरतलब है कि साउदी को वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। अगर वह इस टूर्नामेंट को मिस करते हैं तो कीवी टीम के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (उपकप्तान,विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
Read More: बांग्लादेश के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए रोहित शर्मा, हुए डकआउट को शिकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.