वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो 2022 (CWG 2022) के आठवें दिन रेसलिंग में भारत के लिए पहले अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता। इसी के कुछ देर बाद भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 62 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बजरंग ने फाइनल मुकाबले में कनाडा के लाचनाल मैक्निल को 9-2 पछाड़ कर सोना हासिल किया। बजरंग का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह लगातार तीसरा मेडल और लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 2014 ग्लास्गो में बजरंग गोल्ड जीतने से चूक गए थे और सिल्वर मेडल से संतुष्ट रहना पड़ा था।
मुकाबले के शुरू होते ही बजरंग ने शुरू से ही दबाव बनाते हुए कनाडा के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया। पहले राउंड में उन्होंने 1-0 की बढ़त ली फिर तीन अंक का दांव लगाकर स्कोर 4-0 कर दिया। पहले राउंड में उन्होंने अच्छी बढ़त बनाई। मैक्निल ने दूसरे राउंड में आते ही आक्रामक खेल दिखाया और बजरंग को टेकडाउन कर दो अंक लिए।
इसके बाद बजरंग दो और अंक लेने में सफल रहे और स्कोर 6-2 कर दिया। यहां से बजरंग हावी रहे। फिर बजरंग मैक्निल को बाहर कर एक अंक और अपने नाम किया। यहां स्कोर 7-2 हो गया था। इसके बाद बजरंग ने मैक्निल को टेकडाउन कर 2 और अंक लेकर स्कोर 9-2 कर दिया। इसके साथ ही बजरंग ने गोल्ड पर मुहर लगा दी।
28 वर्षीय बजरंग पूनिया ने इस बार गोल्ड मेडल जीतकर कामनवेल्थ गेम्स में अपने मेडल कि हैट्रिक पूरी कर ली है। इससे पहले बंजरंग पूनिया ने 2014 ग्लास्गो कामनवेल्थ गेम्स में 61 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में उन्होंने 65 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था। अब एक बार फिर से साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने फिर से गोल्ड मेडल जीता।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…
Umran Malik Going Unsold: कभी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के दिग्गजों को अपना फैन बनाने…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…