ADVERTISEMENT
होम / खेल / राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत को मिले 61 पदक, हासिल किया चौथा स्थान

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत को मिले 61 पदक, हासिल किया चौथा स्थान

BY: Naveen Sharma • LAST UPDATED : August 9, 2022, 8:43 am IST
ADVERTISEMENT
राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत को मिले 61 पदक, हासिल किया चौथा स्थान

CWG 2022

वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):

बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) समाप्त हो चुके हैं। भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में कुल 61 मेडल डाले और भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इन 61 मेडल में क्रमशः 22 गोल्ड, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।

कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में आए सबसे ज्यादा पदक

भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल जीते। वहीं बॉक्सिंग में भी भारत को 7 पदक मिले हैं। आज हम आपको कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सभी मेडल विनर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपना कब्जा जमाया है।

भारत के पदक विजेता

  • 22 स्वर्णः
    मीराबाई चानू (वेट्लिफ्टींग),
    जेरेमी लालरिनुंगा (वेट्लिफ्टींग),
    अंचिता शेउली (वेट्लिफ्टींग),
    महिला लॉन बॉल टीम,
    टेबल टेनिस पुरुष टीम,
    सुधीर (पैरा पावरलिफ्टिंग),
    बजरंग पूनिया (रेस्लिंग),
    साक्षी मलिक (रेस्लिंग),
    दीपक पूनिया (रेस्लिंग),
    रवि दहिया (रेस्लिंग),
    विनेश फोगट (रेस्लिंग),
    नवीन (रेस्लिंग),
    भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस),
    नीतू घंघास (बॉक्सिंग),
    अमित पंघाल (बॉक्सिंग),
    एल्डहॉस पॉल (पुरुषों की ट्रिपल जंप),
    निकहत जरीन (बॉक्सिंग),
    शरत-श्रीजा (टेबल टेनिस),
    पीवी सिंधु (बैडमिंटन),
    लक्ष्य सेन (बैडमिंटन),
    सात्विक-चिराग (बैडमिंटन),
    अचंत शरत कमल (टेबल टेनिस)
  • 16 रजतः
    संकेत सरगर (वेट्लिफ्टींग),
    बिंदियारानी देवी (वेट्लिफ्टींग),
    सुशीला देवी (जुडो),
    विकास ठाकुर (वेट्लिफ्टींग),
    भारतीय बैडमिंटन टीम,
    तुलिका मान (जुडो),
    मुरली श्रीशंकर (पुरुषों की लॉन्ग जंप),
    अंशु मलिक (रेस्लिंग),
    प्रियंका गोस्वामी (महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक),
    अविनाश साबले (पुरुषों की 3000मी स्टीपलचेज़),
    पुरुष लॉन बॉल टीम,
    अब्दुल्ला अबू बकर (पुरुषों की ट्रिपल जंप),
    शरथ-साथियान (टेबल टेनिस),
    महिला क्रिकेट टीम,
    सागर (बॉक्सिंग),
    पुरुष हॉकी टीम
  • 23 कांस्यः
    गुरुराजा पुजारी (वेट्लिफ्टींग),
    विजय कुमार यादव (जूदो),
    हरजिंदर कौर (वेट्लिफ्टींग),
    लवप्रीत सिंह (वेट्लिफ्टींग),
    सौरव घोषाल (स्क्वाश),
    गुरदीप सिंह (वेट्लिफ्टींग),
    तेजस्विन शंकर (हाई जंप),
    दिव्या काकरन (रेस्लिंग),
    मोहित ग्रेवाल (रेस्लिंग),
    जैस्मिन (बॉक्सिंग),
    पूजा गहलोत (रेस्लिंग),
    पूजा सिहाग (रेस्लिंग),
    मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सिंग),
    दीपक नेहरा (रेस्लिंग),
    रोहित टोकस (बॉक्सिंग),
    महिला हॉकी टीम,
    संदीप कुमार (पुरुषों की 10 किमी रेस वॉक),
    अन्नू रानी (जैवलिन थ्रो),
    सौरव-दीपिका (स्क्वाश),
    किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन),
    त्रिषा-गायत्री (बैडमिंटन),
    साथियान (टेबल टेनिस)

ये भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेलों में पीवी सिंधु को मिली स्वर्णिम सफलता, कनाडाई खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें : फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, गोल्ड से चूकी टीम इंडिया, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT