संबंधित खबरें
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
पिता बने Axar Patel, घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, बच्चे के नाम का किया खुलासा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाला है कमाल, किंग कोहली के इस रिकॉर्ड को धुएं में उड़ा देगा ये युवा खिलाड़ी?
वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय पहलवान नवीन ने कुश्ती में भारत को छठा और 12वां गोल्ड मेडल दिलवा दिया है। उन्होंने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नवीन ने मैच शुरू होते ही ही ताहिर पर अपनी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने ताहिर को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें : लॉन बॉल में पुरुष टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में जीता पहला पदक, फ़ाइनल में हार के बाद सिल्वर खाते में
ताहिर ने नवीन के खिलाफ लेग अटैक करने की कोशिशें की। नवीन ने भी लेग प्रयास किया लेकिन ताहिर ने अपना पैर बचा लिया। इस बीच रैफरी ने ताहिर को पैसिविटी की चुनौती दे दी। फिर तुरंत ही नवीन ने ताहिर को टेकडाउन किया और दो अंक ले लिए। टेकडाउन के बाद नवीन ने ताहिर के दोनों पैर पकड़ डेंजर करने की कोशिश की लेकिन ताहिर ने अपना बचाव कर लिया। पहला राउंड के बाद नवीन 2-0 से आगे थे।
ये भी पढ़ें : स्टीपलचेज में अबिनाश साबले ने इतिहास रचते हुए जीता पदक, पहली बार जीता सिल्वर
पाकिस्तानी पहलवान दूसरे राउंड में डिफेंसिव रहे। यहां नवीन हावी हो गए और फिर उन्होंने तीन अंक और लेकर स्कोर 5-0 कर दिया। फिर नवीन ने चार अंक का दांव लगा स्कोर को 9-0 कर दिया। इसके बाद नवीन एक अंक और लेना चाहते थे ताकि वो तकनीकी दक्षता के आधार पर मुकाबला अपने पक्ष में कर सकें, लेकिन ताहिर ने उनकी ये तमन्ना पूरी नहीं होने दी।
ये भी पढ़ें : पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में रचा इतिहास
नवीन कुमार ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 12वां गोल्ड मेडल दिलाया। कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है। इससे पहले नौवें दिन ही रवि दहिया और विनेश फोगाट ने अलग अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
रवि ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, विनेश ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता। शुक्रवार को भी भारत की झोली में तीन स्वर्ण पदक आए थे। जो बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने जीते थे।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.