वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय रेसलर देश की माटी का दम दिखते हुए रेसलिंग में पांचवां गोल्ड मेडल दिला दिया है। रवि दहिया के गोल्ड के बाद भारत की झोली में विनेश फोगाट ने 53 किलो वर्ग में स्वर्ण डाल दिया है।
दिग्गज रेसलर विनेश ने ‘नॉर्डिक फॉर्मेट’ से हुए इस कैटेगरी के मुकाबलों में अपने तीनों मैच जीते और सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए गोल्ड हासिल किया। इस तरह विनेश ने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार हैट्रिक पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान
महिला कुश्ती के 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश का पहला मैच कनाडा की समांथा स्टीवर्ट से था। विनेश ने यह मैच सिर्फ 36 सेकेंड में पिनफॉल से जीता था। इसके बाद दूसरे मैच में विनेश ने नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा अडेकुओरोए को 8-0 से हराया।
इस मैच में विनेश ने पॉइंट्स से जीत हासिल की थी। तीसरे और आखिरी मैच को विनेश ने श्रीलंकाई पहलवान चमोदया केशानी मदुरावलागे को पिनफॉल कर हराया। तीसरे मैच में विनेश ने 2 मिनट 24 सेकेंड में जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें : पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में रचा इतिहास
अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगा लगाई है। विनेश ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था। इस बार बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पर अपनी मुहर लगाते हुए हैट्रिक लगाई।
ये भी पढ़ें : स्टीपलचेज में अबिनाश साबले ने इतिहास रचते हुए जीता पदक, पहली बार जीता सिल्वर
विनेश का यह मुकाबला ‘नॉर्डिक फॉर्मेट’ के तहत जीता है। जिसमें दो अलग-अलग ग्रुप में पहलवानों को बांटा जाता है और फिर फाइनल होता है। असल में नॉर्डिक फॉर्मेट का इस्तेमाल उस स्थिति में होता है, जब किसी वेट कैटेगरी में 6 से ज्यादा दावेदार नहीं होते। ऐसे में सभी पहलवानों को ‘राउंड रॉबिन’ के तहत एक-दूसरे से भिड़ना होता है। उसके आधार पर जिसके सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं, उसे गोल्ड मिलता है।
ये भी पढ़ें : लॉन बॉल में पुरुष टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में जीता पहला पदक, फ़ाइनल में हार के बाद सिल्वर खाते में
विनेश के 53 किलोग्राम कैटेगरी में मात्र 4 रेसलर ही थे। भारत के अलावा कनाडा, नाइजीरिया और श्रीलंका की पहलवान भी थीं। विनेश ने अपने तीनों मुकाबले जीतते हुए सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। विनेश ने श्रीलंकाई पहलवान को क्लीन स्वीप करते हुए भारत के खाते में रेसलिंग का पांचवां गोल्ड मेडल डाला।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.