संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
ICC टूर्नामेंट बना मजाक! 16 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, सिर्फ 10 गेंदों में रफा-दफा हो गया मैच
देशभर में फिटनेस को बढ़ावा देने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री गुल पनाग और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज़ स्वीटी बूरा ने ‘‘Fit India Sunday on Cycle’ का नेतृत्व किया। इस अभियान में 500 से अधिक साइकिल चालकों ने गुरुग्राम के लेज़र वैली पार्क में हिस्सा लिया।
गुल पनाग ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हर साल कई साइकिल चालकों को वाहन चालकों की लापरवाही के कारण गंभीर चोटें लगती हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि साइकिल चालकों का ध्यान रखें और वे खुद भी हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दें।”
उन्होंने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को फिटनेस संस्कृति को विकसित करने का एक बेहतरीन प्रयास बताया और कहा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी पहल के ज़रिए लोग हर रविवार को अपनी सेहत के लिए समय निकाल सकते हैं।
साइकिल रैली का हिस्सा बनीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियन स्वीटी बूरा ने रोड सेफ्टी के साथ फिटनेस के लिए साइकिलिंग के फायदों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “साइकिलिंग घुटनों को मजबूत करती है, मांसपेशियों को ताकत देती है और दिल व फेफड़ों की सेहत को बेहतर बनाती है। चाहे युवा हों या बुजुर्ग, साइकिलिंग सभी के लिए फायदेमंद है।”
उन्होंने साइक्लिंग को प्रदूषण से लड़ने और स्वास्थ्य सुधारने का सबसे अच्छा उपाय बताया और अपने अनोखे नारे “प्रदूषण को पंच और ड्रग्स को राइट हुक” के ज़रिए फिटनेस को बढ़ावा देने की अपील की।
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। पंजाब के पटियाला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NSNIS) के 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कोहरे और ठंड के बावजूद 11 किलोमीटर की दूरी तय की। इसी तरह गांधीनगर, कोलकाता और अन्य शहरों में भी यह अभियान सफल रहा।
इस अभियान में पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय के साइकिल चालकों ने भी हिस्सा लिया। सोनपत में महिला योद्धा थीम के तहत युवा हॉकी खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप में भाग ले चुकीं तमन्ना और रवीना ने साइकिल रैली में भाग लिया।
यह अभियान फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को प्रेरित करता है। सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ की शुरुआत केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पिछले महीने की थी।
इस पहल में अब तक भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और कई प्रसिद्ध खेल हस्तियां जैसे लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, नीतू घंघास और पैरा वर्ल्ड चैंपियन सिमरन शर्मा हिस्सा ले चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.