इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Dawid Malan Best Batsman of T-20: डेविड मलान इस समय अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज डेविड मलान आइसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। इसका मुख्य कारण आस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरिज रही। जिसमें मलान ने शानदार प्रदर्शन किया। मलान ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे कर पहला स्थान पाया। वहीं बाबर आजम दूसरे स्थान पर काबिज हैं। मलान को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है।
डेविड मलान लगाता टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज में 129 रन बनाए। एक मैच में मलान ने 66 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। 3 सितंतर को मलान ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है। जिसके चलते ताजा रैंकिंग में पहला स्थान उनके लिए तोहफा बन गया।
https://indianews.in/amazing-top-5-costly-over-in-20-20/
डेविड मलान ने टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। मलान ने यह मुकाम सिर्फ 24वीं पारी में हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है। आजम ने 26 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर दिए थे। वहीं इस समय आजम के नाम 45 पारियों में 1730 रन हैं। बाबर आजम का औसत 48 है।
डेविड मलान ने बाबर आजम का जो रिकॉर्ड तोड़ा पहले वो भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन बनाए थे। कोहली ने यह रिकॉर्ड 2015 में हासिल कर किया था। जिसे बाबर आजम ने तोड़ा था। कोहली इस समय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। कोहली के नाम 3159 रन हैं, उनका औसत 52 से ज्यादा है। कोहली के नाम 28 अर्धशतक भी हैं।
https://indianews.in/icc-mens-t20-vishv-cup-vijetao-ke-naam/
जिस तरह डेविड मलान ने टी-20 में रिकॉर्ड कायम किए हैं तो उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाने लगी। जिस पर मलान ने कहा कि वह अभी कोहली से तुलना नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें कम से कम 50 मैच खेलने होंगे। वहीं मलान ने कहा कि उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है। मलान को जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ नियमित तौर पर खेलने का मौका मिला।
Read More: Highest Score in international T-20 History अंतरराष्ट्रीय टी-20 इतिहास में सर्वोच्च स्कोर
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…