IND vs SL Women T20I: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच मंगलवार को 5वां टी20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम में होगा, जिसमें भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. उन्होंने इसी सीरीज के दौरान T20I में अपने 151 विकेट पूरे करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है. अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक विकेट लेकर वह इतिहास रच सकती हैं. फिलहाल दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. अगर वह 1 विकेट लेती हैं, तो मेगन शट से आगे निकल जाएंगी.
इस सीरीज की बात करें, तो भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 से आगे है. सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में भारत ने श्रीलंका को हराया है. अब भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को व्हाइट वॉश करने के लिए उतरेगी, जबकि श्रीलंका की महिला टीम 5-0 की करारी हार से बचना चाहेगी.
दीप्ति शर्मा T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय
दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (मेंस और वूमेंस) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज हैं. वह T20I में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय गेंदबाज भी हैं. दीप्ति शर्मा ने T20I में 132 मैच खेले हैं, जिसमें 18.94 की औसत से 151 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है. उनकी इकॉनमी भी सिर्फ 6.11 की रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने 17.70 की औसत और 6.40 की इकॉनमी कुल 151 विकेट लिए हैं. दीप्ति शर्मा के अलावा महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से 100 से ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज राधा यादव हैं, लेकिन वह अभी टी20 टीम से बाहर हैं.
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे T20I में दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर 3 विकेट लिया था. इस स्पेल के साथ ही दीप्ति शर्मा ने एलिसे पेरी (331 विकेट) को पीछे छोड़कर 333 विकेट के साथ महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं. बता दें कि महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड की कैथरीन साइवर ब्रंट (335 विकेट) दूसरे नंबर पर और भारतीय दिग्गज झूलन (355 विकेट) पहले नंबर पर हैं.
वनडे में भी दीप्ति का कारनामा
महिला वनडे में दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर हैं. वहीं, झूलन गोस्वामी (255 विकेट) के साथ इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. दीप्ति शर्मा ने वनडे में 121 मैच खेले हैं, जिनमें 27.32 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 6 विकेट है. उन्होंने तीन बार 4 विकेट और चार बार 5 विकेट लिया है. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट भी हासिल किए हैं.