32
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women’s Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन का स्कोर खड़ा किया. 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने लड़खड़ाते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. दिल्ली की टूर्नामेंट में यह पहली जीत थी. वहीं, यूपी को तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
यूपी की ओर से ओपनिंग करने उतरी किरण नवगिरे 3 गेंदों में 0 पर ही आउट हो गई. कप्तान मेग लैनिंग ने 38 गेंदों में शानदार 54 रन की पारी खेली. उन्होंने फोब लिचफील्ड के साथ अच्छी पार्टनरशिप की लेकि न अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी. लिचफील्ड ने 27 तो वहीं, हरलीन देओल ने 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर यूपी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अन्य प्लेयर्स की बात करें तो स्वेता सेहरावत ने 11, क्लो टायरन ने 1 और सोफी एक्लेस्टन ने 3 रन बनाए. इस तरह यूपी की टीम 154 रन बनाने में कामयाब हुई.
दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी गेंदबाजी
दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो मैरिजेन कैप और शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नंदिनी शर्मा, श्री चरणी और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम उतरी. जो उन्होंने
अंत में रोमांचक हुआ मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने 156 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा और लिजेल ली ने 94 रन की पार्टनरशिप की. शेफाली तो 36 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन लिजेल ने 67 रन ठोक डाले. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे. इसके बाद लाउरा वोलफार्ट ने 25 और जेमिमाह ने 21 रन बनाए. आखिरी के ओवर में 6 गेंद में 6 रन चाहिए थे लाउरा वोलफार्ट ने आखिरी गेंद पर फिर चौका लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी. यूपी के लिए आशा शोभना ने 1 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए.