India News( इंडिया न्यूज), IPL 2024, DC vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 40वें मैच में आज (24 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। वहीं दिल्ली की ओर से 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 रन जीत लिया। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।
11:50 PM, 24-APR-2024
बता दें कि 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत ख़राब रही। दूसरे ही ओवर में 13 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद साईं सुदर्शन (65 रन) और ऋद्धिमान साहा (39 रन) के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। जिसको कुलदीप यादव ने ऋद्धिमान सहा को आउट कर तोडा। जिसके बाद डेविड मिलर (55 रन) ने तेज पारी खेली परंतु वो आउट हो गए। जिसके बाद आखिरी ओवरों में राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इनके अलावा गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई- 1 रन, शाहरुख खान- 8 रन, राहुल तेवतिया- 4 रन और साई किशोर- 13 रन बनाए। वहीं दिल्ली की तरफ से रसिख सकाम ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। इनके अलावा एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले।
09:25 PM, 24-APR-2024
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। दिल्ली को चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा। संदीप वॉरियर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। उन्होंने 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके बाद पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। उन्होने 43 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली। उनके इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं अक्षर पटेल ने 66 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।
08:02 PM, 24-APR-2024
छठे ओवर में दिल्ली की टीम को तीसरा झटका लगा। संदीप वॉरियर ने शाई होप को राशिद खान के हाथों कैच कराया। होप पांच रन बना सके। यह वॉरियर को मिली तीसरी सफलता रही।
07:55 PM, 24-APR-2024
संदीप वॉरियर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर में गुजरात को दो सफलता दिलाई। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर पृथ्वी शॉ को भी नूर के हाथों कैच कराया। जेक 23 रन और शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए।
07:47 PM, 24-APR-2024
दिल्ली को चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा। संदीप वॉरियर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। उन्होंने 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। यह शुभमन का 100वां आईपीएल मैच है। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप और ललित यादव की जगह सुमित कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
07:10 PM, 24-APR-2024
दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर।
इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…