India News(इंडिया न्यूज),World Cup 2023:विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रात में मेट्रो के परिचालन का समय 20 मिनट से लेकर करीब सवा घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। देखा जाए तो सामान्य तौर पर रात में सभी ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेनें रात 11 बजे उपलब्ध होती हैं। इसलिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप क्रिकेट के डे-नाइट मैच होने पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी कारिडोर पर मेट्रो रात में देर तक चलेगी। ताकि क्रिकेट मैच देखने के बाद दर्शक आसानी से मेट्रो से वापस अपने घर पहुंच सकें।
बता दें, सामान्य तौर पर रात में सभी ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेनें रात 11 बजे उपलब्ध होती हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में सात अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को डे-नाइट मैच है। वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बदरपुर-बल्लभगढ़) का दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन स्टेडियम के नजदीक है। इसलिए मैच खत्म होने के बाद मेट्रो में भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रांजिट स्टेशनों से खुलने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है।
यह भी पढ़ेंः- 07 October 2023 Rashifal: आज का राशिफल आपके लिए खुशियां लेकर आएगी, जानें आपके राशि में क्या है खास
परिवर्तन किए जाने से अतिरिक्त 24 फेरे लगाएगी मेट्रो
डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के परिचालन के समय में परिवर्तन किए जाने से मेट्रो 24 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को वापस लौटने में परेशानी न होने पाए। साथ ही मैच वाले दिन दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे। वायलेट लाइन पर मौजूद दिल्ली गेट स्टेशन पर रेड और येलो लाइन के यात्री कश्मीरी गेट इंटरचेंज स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पहुंच सकते हैं। ब्लू लाइन के यात्री मंडी हाउस, पिंक लाइन के यात्री लाजपत नगर व मजेंटा लाइन के यात्री कालकाजी स्टेशन पर मेट्रो बदलकर सीधे दिल्ली गेट पहुंच सकते हैं। मैच वाले दिन कुछ ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो उपलब्ध होने का समय
यह भी पढ़ेंः- Weather Alert Today: मौसम ने ली अंगड़ाई, निकाल लें रजाई, इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.