दो बार की चैंपियन टीम उरुग्वे विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में घाना को 2-0 से हरा दिया, लेकिन इतना उसके लिए काफी नहीं था। ग्रुप के अन्य मैच में दक्षिण कोरिया ने उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। कोरिया की टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह बना ली।
Despite the win, Uruguay exit the World Cup with Ghana. @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
उरुग्वे की टीम 20 साल में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद नॉकआउट में नहीं पहुंचा है। पिछली बार 2002 में वह ग्रुप दौर में बाहर हुआ था। 2006 में वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाया था। उसके बाद 2010 में चौथे स्थान पर रहा था। 2014 में प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हुआ था और 2018 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।
De Arrascaeta's double gives Uruguay a half-time lead! 👊#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
14वां विश्वकप खेल रही उरुग्वे की टीम चौथी बार ग्रुप चरण से बाहर हुई है। इससे पहले 1962, 1974 और 2002 में भी उरुग्वे नॉकआउट में नहीं पहुंच पाया था। ग्रुप एच में एक जीत, एक ड्रॉ और एक के साथ चार अंक लेकर उरुग्वे की टीम तीसरे नंबर पर रही। उरुग्वे की विश्वकप में घाना के ऊपर यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 2010 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.