Live
Search
Home > क्रिकेट > Video: 6, 6, 6, 6, 6, 6… साल 2025 के आखिरी दिन ब्रेविस-रदरफोर्ड का तूफानी शो, लगातार जड़े 6 छक्के

Video: 6, 6, 6, 6, 6, 6… साल 2025 के आखिरी दिन ब्रेविस-रदरफोर्ड का तूफानी शो, लगातार जड़े 6 छक्के

Six Sixes In A Row: SA20 लीग के 8वें मैच में ब्रेविस और रदरफोर्ड ने आतिशी पारियां खेलीं. दोनों बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. देखें वीडियो...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 1, 2026 13:40:25 IST

Dewald Brevis And Sherfane Rutherford 6 Sixes: साल 2025 के आखिरी दिन टी20 क्रिकेट में धमाकेदार शो देखने को मिला. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही घरेलू टी20 लीग के 8वें मैच में डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी पारी खेली. दरअसल, 31 दिसंबर यानी बुधवार को SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ब्रेविस और रदरफोर्ड ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए. दोनों खिलाड़ियों ने पारी के आखिरी ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. ब्रेविस और रदरफोर्ड की बल्लेबाजी से प्रिटोरिया कैपिटल्स को जीत दिलाई. इस मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस केप टाउन को 85 रनों से हराया.

प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. कैपिटल्स की ओर से विल स्मीड ने 22 रन बनाकर पारी की शुरुआत की, लेकिन ब्राइस पार्सन्स जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप 30 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा विहान लुब्बे ने मिडिल ऑर्डर में    60 रन बनाए. फिर आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस और रदरफोर्ड ने मुंबई इंडियंस केप टाउन के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी 27 गेंदों पर 86 रन जोड़े.

6 गेंद पर 6 छक्के लगाए

ब्रेविस और रदरफोर्ड ने साल के आखिरी दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने 18वें और 19वें ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया. पारी के 18वें ओवर में ब्रेविस ने कॉर्बिन बॉश को पांचवी और छठी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए. इसके बाद 19वें ओवर में रदरफोर्ड स्ट्राइक पर आए और गेंदबाजी करने के लिए ड्वेन प्रिटोरियस क्रीज पर आए. रदरफोर्ड ने ड्वेन प्रिटोरियस को ओवर की पहली 4 गेंदों पर लगातार 4 छ्क्के लगाए. इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए दिए. इस पार्टनरशिप के दौरान ब्रेविस और रदरफोर्ड ने कुल 27 गेंदों खेलीं, जिनमें 11 बाउंड्री लगाई. इसमें 10 छक्के और 1 चौका शामिल रहा.

ब्रेविस और रदरफोर्ड की तूफानी पारियां

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 13 गेंदों पर 36 रन ठोक दिए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने महज 15 गेंदों पर 47 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के लगाए. रदरफोर्ड का स्ट्राइक रेट भी 300 से ज्यादा का रहा. दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 27 गेंदों पर 83 रनों की पार्टनरशिप की.

MI केपटाउन की शर्मनाक हार

प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवरों में ब्रेविस और रदरफोर्ड की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम का स्कोर 220 रन पहुंच गया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी MI केपटाउन की टीम शुरुआत में ही दबाव नहीं झेल पाई और सिर्फ 14.2 ओवरों में 135 रन पर ढेर हो गई. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने यह मैच 85 रनों से अपने नाम कर लिया.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > Video: 6, 6, 6, 6, 6, 6… साल 2025 के आखिरी दिन ब्रेविस-रदरफोर्ड का तूफानी शो, लगातार जड़े 6 छक्के

Video: 6, 6, 6, 6, 6, 6… साल 2025 के आखिरी दिन ब्रेविस-रदरफोर्ड का तूफानी शो, लगातार जड़े 6 छक्के

Six Sixes In A Row: SA20 लीग के 8वें मैच में ब्रेविस और रदरफोर्ड ने आतिशी पारियां खेलीं. दोनों बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. देखें वीडियो...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 1, 2026 13:40:25 IST

Dewald Brevis And Sherfane Rutherford 6 Sixes: साल 2025 के आखिरी दिन टी20 क्रिकेट में धमाकेदार शो देखने को मिला. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही घरेलू टी20 लीग के 8वें मैच में डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी पारी खेली. दरअसल, 31 दिसंबर यानी बुधवार को SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ब्रेविस और रदरफोर्ड ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए. दोनों खिलाड़ियों ने पारी के आखिरी ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. ब्रेविस और रदरफोर्ड की बल्लेबाजी से प्रिटोरिया कैपिटल्स को जीत दिलाई. इस मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस केप टाउन को 85 रनों से हराया.

प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. कैपिटल्स की ओर से विल स्मीड ने 22 रन बनाकर पारी की शुरुआत की, लेकिन ब्राइस पार्सन्स जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप 30 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा विहान लुब्बे ने मिडिल ऑर्डर में    60 रन बनाए. फिर आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस और रदरफोर्ड ने मुंबई इंडियंस केप टाउन के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी 27 गेंदों पर 86 रन जोड़े.

6 गेंद पर 6 छक्के लगाए

ब्रेविस और रदरफोर्ड ने साल के आखिरी दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने 18वें और 19वें ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया. पारी के 18वें ओवर में ब्रेविस ने कॉर्बिन बॉश को पांचवी और छठी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए. इसके बाद 19वें ओवर में रदरफोर्ड स्ट्राइक पर आए और गेंदबाजी करने के लिए ड्वेन प्रिटोरियस क्रीज पर आए. रदरफोर्ड ने ड्वेन प्रिटोरियस को ओवर की पहली 4 गेंदों पर लगातार 4 छ्क्के लगाए. इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए दिए. इस पार्टनरशिप के दौरान ब्रेविस और रदरफोर्ड ने कुल 27 गेंदों खेलीं, जिनमें 11 बाउंड्री लगाई. इसमें 10 छक्के और 1 चौका शामिल रहा.

ब्रेविस और रदरफोर्ड की तूफानी पारियां

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 13 गेंदों पर 36 रन ठोक दिए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने महज 15 गेंदों पर 47 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के लगाए. रदरफोर्ड का स्ट्राइक रेट भी 300 से ज्यादा का रहा. दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 27 गेंदों पर 83 रनों की पार्टनरशिप की.

MI केपटाउन की शर्मनाक हार

प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवरों में ब्रेविस और रदरफोर्ड की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम का स्कोर 220 रन पहुंच गया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी MI केपटाउन की टीम शुरुआत में ही दबाव नहीं झेल पाई और सिर्फ 14.2 ओवरों में 135 रन पर ढेर हो गई. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने यह मैच 85 रनों से अपने नाम कर लिया.

MORE NEWS