India News, (इंडिया न्यूज), Dhoni Record: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (17 जनवरी) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहा है। भारत पहले खेले गए दोनों मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से आगे है। कल अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते है।
माही के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को कल अफगानिस्तान को आखिरी मुकाबले में हराना होगा। आपको बता दें कि धोनी के नाम टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड था। रोहित ने इसी सीरीज में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है।
धोनी की कप्तानी में भारत को 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब रोहित के पास सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का मौका है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 53 मैच खेले हैं और 41 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया को 12 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। कल का मैच जीतते ही रोहित धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे ।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 में भी अच्छा मुकाम हासिल किया था। धोनी और रोहित के पीछे पड़े हैं कोहली वह तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मैच खेले। इस दौरान 30 मैचों में जीत हासिल की और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 10 मैच जीते और 5 हारे।
भारत के लिए रोहित के ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह शानदार रहा है। रोहित ने टीम इंडिया के लिए 148 मैच खेले हैं। इस दौरान 3853 रन बनाए हैं। रोहित ने टीम इंडिया के लिए 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है। रोहित टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी भी कर चुके हैं। उन्होंने एक विकेट लिया है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…