इंडिया न्यूज (India News), Dhoni:  क्रिकेट महेन्द्र सिंह धोनी जो किक्रेट में महारथ हासील कर चुके है। इस बार धोनी क्रिकेट नहीं बलकि कैंडी क्रश खेलते नजर आए। बता दे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में अपने टैबलेट में कैंडी क्रश खेलते नजर आए। उन्हे कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। धोनी इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है।

टैबलेट में गेम खेलते नजर आए कैप्टन कूल

वायरल हुए वीडियो में नजर आता है कि टैबलेट में गेम खेलते नजर आए। इस दौरान एक एयर होस्टेस ने उन्हें चॉकलेट से भरी ट्रे दी और चॉकलेट लेने को कहा। साथ ही एक चिट्ठी भी दी। जिसे पढ़कर माही मुस्कुरा दिए। धोनी ने एक पैकेट उठाया और बाकी वापस कर दिया। एयर होस्टेस ने धोनी को मिठाई और चॉकलेट की पेशकश की, धोनी ने ‘ओमानी खजूर’ का एक पैकेट उठाया। ड्यूटी पर लौटने से पहले एयर होस्टेस ने उनसे बातचीत भी की।

एक पजल गेम है कैंडी क्रश

बता दे कैंडी क्रश एक पजल गेम है। इसमें 3 एक जैसी टाइल को मैच कर के आगे बढ़ना होता है। 2012 में इसे पहली बार मार्केट में लाया गया था। तब से ही बहुत लोकप्रिय है।

यह भी पढ़ें-