ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राहुल और ऋषभ में से किसको मिलेगा मौका? जानें कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेंइग 11

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राहुल और ऋषभ में से किसको मिलेगा मौका? जानें कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेंइग 11

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 8, 2024, 12:21 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राहुल और ऋषभ में से किसको मिलेगा मौका? जानें कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेंइग 11

Rishabh Pant and KL Rahul

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs BAN Test Squad: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम का ऐलान करेगी। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में उनका चयन होगा। इंडियन टीम ऋषभ पंत को चांस दे सकती है। पंत कई मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। पंत ने इंडिया बी टीम के लिए अर्धशतक भी जड़ा है। केएल राहुल भी इसमें प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन केएल राहुल को मौका मिलने की संभावना कम है।

दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पंत

भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चांस दिया था। पंत ने एक टी20 मैच के दौरान 49 रन बनाए थे। लेकिन इस मुकाबले के बाद कुछ खास नहीं कर सके। पंत ने अब दिलीप ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया है। इंडिया ए और इंडिया बी टीम के बीच खेले जा रहे मैच में पंत 61 रन बनाए। पंत ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होने पहली पारी में केवल 7 रन बनाए जिसके बाद वह आउट हुए।

Navdeep Singh: कभी छोटी हाइट के लिए सुने थे ताने अब जीता Paris Paralympics में जीता गोल्ड, इमोशनल कर देगी इनकी कहानी

केएल राहुल ने दिलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन किया

केएल राहुल भी टीम इंडिया में सम्मिलित होने के दावेदार हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे में राहुल ने 30 रन बनाए थे। वहीं दूसरे मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। राहुल इंडिया ए टीम में शामिल हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैत में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद काफी कम ही है। टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल कर सकती है। पंत के साथ-साथ अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी चांस मिल सकता है।

बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मैच की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान

पाकिस्तान को हराने के बाद बदले BCB के सुर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हाथुरूसिंघा ही होंगे बांग्लादेश के कोच

Tags:

IND vs BANIndia newsIndia Vs BangladeshIndia vs Bangladesh TestIndia vs Bangladesh Test SeriesKl Rahulkl rahul team indialatest india newsRishabh PantTeam Indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT