संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
India News,(इंडिया न्यूज), Durand Cup 2023:डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट का 132वां संस्करण तीन अगस्त से तीन सितंबर तक खेला जाएगा। शुक्रवार ( 21 जुलाई) को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राज्य कन्वेंशन सेंटर शिलांग में तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों का भव्य अनावरण किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने गुवाहाटी में बताया कि इस अवसर पर 101 एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र की खेल संस्कृति की सराहना की। इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इस साल का टूर्नामेंट मेघालय के लिए अग्रणी है। उन्होंने बताया कि शिलांग लाजोंग फुटबॉल क्लब पहली बार डूरंड कप में भाग लेगा। इसके साथ ही ट्रॉफियों का अनावरण भी पहली बार शिलांग में किया गया है।
Meghalaya is honoured to unveil the 3 trophies of The #DurandCup in Shillong and to also be one of the host states of Durand Cup 2024.
Would like to congratulate @adgpi for consistently organising the Durand Cup through the years, keeping the tradition alive of one of the most… pic.twitter.com/8LiYwZJPMu
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) July 21, 2023
लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक ने बताया कि तीन ट्रॉफियां यानी डूरंड कप ट्रॉफी और शिमला ट्रॉफी (दोनों रोलिंग ट्रॉफियां) और प्रेसिडेंट्स कप (स्थायी रूप से रखने के लिए) को शहर के एक भव्य दौरे पर ले जाया गया। इस दौरान जगह-जगह तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शिलांग के लोगों ने जोश के साथ इसका स्वागत किया। आकर्षक सार्वजनिक प्रदर्शन का समापन स्थानीय बैंड और सेना के जैज बैंड द्वारा संगीतमय प्रदर्शन के साथ खिंडैलाड में एक भव्य उत्सव के साथ हुआ।
शिलांग लाजोंग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की उपस्थिति दर्शकों के लिए यादगार रही और जनता के भारी समर्थन ने खिलाड़ियों को काफी उत्साहित किया। शिलांग लाजोंग अपना पहला मैच चार अगस्त की शाम को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ खेलेगा।
जनरल मनोज पांडे ने दिखाई हरी झंडी
रावत ने बताया कि तीन डूरंड ट्रॉफियों के 15 शहरों के दौरे को 30 जून को दिल्ली से जनरल मनोज पांडे और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीके चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई गई थी। कार्यक्रम में एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौजूद थे। ट्राफियों को जिन शहरों में ले जाया गया, उनमें देहरादून, उधमपुर, जयपुर, पुणे, मुंबई, कारवार, एझिमाला, कोच्चि, बेंगलुरु, कोकराझार, गुवाहाटी, शिलांग, काठमांडू और ढाका शामिल हैं।
डूरंड कप के इस संस्करण में पिछली बार की तुलना में इस बार 24 टीमें होंगी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी 12 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। पड़ोसी देशों बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.