संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
India News (इंडिया न्यूज़): इमर्जिंग एशिया कप जो कि 14 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाना है के लिए इंडिया की ए टीम जारी कर दी गई है। टूर्नामेंट में टीम का कमान यश धुल संभालेंगे। वहीं पंजाब के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं। इंडिया के 15 मेंबर्स स्क्वॉड में IPL में गुजरात टाइटंस से बेहतरीन परफॉर्म करने वाले साई सुदर्शन भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बैटर नेहल वाधेर स्टैंड बाय प्लेयर्स में शामिल हैं। 23 जुलाई तक चलने वाले टूर्नामेंट में भारत के साथ 7 और टीमें भी शामिल हैं।
NEWS – India A squad for ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup 2023 announced.
More details here – https://t.co/TCjU0DGbSl pic.twitter.com/6qCDxfB17k
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
IPL में परफॉर्म करने वाले कई भारतीय खिलाड़ीयों को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान की तरफ से आइपीएल में खेलने वाले 21 साल के रियान पराग पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। हर्षित राणा को भी जगह दी गई, जिन्होंने पिछले सप्ताह दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया। निशांत सिंधु को भी दलीप ट्रॉफी में परफॉर्मेंस के आधार पर सिलेक्ट किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स टीम से IPL में अच्छा परफॉर्म करने वाले लेफ्ट आर्म पेसर आकाश सिंह और ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को भी टीम में जगह मिली। स्टैंड बाय प्लेयर्स में 4 खिलाड़ियों के नाम दिए गए। इनमें नेहल वाधेरा, मोहित रेडकर, हर्ष दुबे और स्नेल पटेल शामिल हैं।
विकेटकीपर स्नेल पटेल स्टैंड-बाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनके अलावा टीम में प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल भी बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले दिनों IPL में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
टीम इंडिया के साथ सितांशु कोटक बतौर हेड कोच जाएंगे। साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच और मनीष बाली फील्डिंग कोच रहेंगे। टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल की हैं। ACC के फुल मेंबर नेशन अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत ने अपनी ए टीमें भेजीं। वहीं ओमान और नेपाल की सीनियर टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया। UAE के पास भी सीनियर टीम भेजने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपनी ए टीम को टूर्नामेंट खेलने भेजा।
भारतीय टीम नेपाल, UAE-ए और पाकिस्तान-ए के साथ ग्रुप-ए में है। इंडिया-ए का पहला मैच 13 जुलाई को UAE से होगा। टीम 15 जुलाई को पाकिस्तान-ए से भिड़ेगी, वहीं 18 जुलाई को टीम का सामना नेपाल से होगा। 21 जुलाई को टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल और 23 जुलाई को कोलंबो में फाइनल होगा। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
यश धुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितिश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।
स्टैंड बाय प्लेयर्स- नेहल वाधेरा, मोहित रेडकर, हर्ष दुबे और स्नेल पटेल।
यह भी पढ़ें- England vs Australia: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने बेयरेस्टो रन आउट विवाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम को लताड़ा, कही ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.