ADVERTISEMENT
होम / खेल / Viral Video: झूठ बोलकर IPL देखने पहुंची कर्मचारी, बॉस लाइव टीवी पर देख रह गया शॉक

Viral Video: झूठ बोलकर IPL देखने पहुंची कर्मचारी, बॉस लाइव टीवी पर देख रह गया शॉक

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : April 8, 2024, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Viral Video: झूठ बोलकर IPL देखने पहुंची कर्मचारी, बॉस लाइव टीवी पर देख रह गया शॉक

Viral Video

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आईपीएल का महा मुकाबला शुरु हो चुका है। कुछ दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) का मुकाबला था। जिसे देखने कई क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। हालांकि उनमें से एक प्रशंसक का एक्सपीरियंस काफी अलग रहा है। क्रिकेट प्रेमी नेहा द्विवेदी ने मैच देखने के लिए ऑफिस से यह कह कर निकली कि उसके परिवार में कोई इमरजेंसी हैं। जिसके बाद उसके बॉस ने उसे मैच के दौरान लाइव स्टेडियम में देख लिया। जिसके बाद अगले दिन बॉस ने उससे पूछताछ शुरु कर दी।

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस पार्टी, जाने क्या है पूरा मामला

टीवी पर दिखी महिला

इंस्टाग्राम यूजर नेहा द्विवेदी ने इस घटना के बारे में पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह आरसीबी बनाम एलएसजी मैच लाइव देखने गईं तो उनके बॉस ने उन्हें टीवी पर देख लिया। इसके बाद मैनेजर ने द्विवेदी से यह भी पूछा कि क्या वह आरसीबी की प्रशंसक हैं, तो उन्होंने हां कहा। फिर उसके बॉस ने सवाल किया कि वह मैच देखकर निराश हुई होगी और उसने उसे चिंतित भाव के साथ लाइव कैसे देखा। अंत में मैनेजर ऑफिस से जल्दी लॉग-ऑफ करने का भी मजाक उड़ाने लगें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dwivedi (@mishraji_ki_bitiya)

लोगों की प्रतिक्रिया 

ये पोस्ट कुछ दिन पहले शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट पर करीब 4,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं। पोस्ट पर एक व्यक्ति ने लिखा कि “वाह मैनेजर साहब, आप भी ऑफिस में मैच देख रहे थे?” दूसरे ने लिखा कि “ओएमजी, बड़ी किस्मत।” तीसरे ने टिप्पणी की ‘मैं बहुत जोर से हंस रहा हूं।’कई अन्य लोगों ने हंसते हुए इमोजी का उपयोग करके वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Tags:

"ipl 2024"BengalurucricketLive MatchLucknow Super GiantsRCB

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT