संबंधित खबरें
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ कर डाली सरे-आम बेईमानी, सही है बटलर का आरोप? छिड़ गई तगड़ी बहस
'मास्टर-ब्लास्टर' को BCCI का सबसे बड़े तोहफा, 'क्रिकेट के भगवान' के यह रिकॉर्ड देख नए खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म
Champions Trophy के लिए लीक हुई Pakistan की 15 सदस्यीय टीम, खूंखार खिलाड़ी की वापसी, ताजा हुए भारत को 2017 में मिले जख्म
Virat Kohli की वजह से स्टेडियम छोड़कर जाने लगे फैंस, धरे रह गए दुनिया भर के रिकॉर्ड्स, Video में देखें जनता का गुस्सा
India's Davis Cup 2025: भारत के आत्मविश्वास से भरपूर डेविस कप 2025 अभियान, तोगो के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबला
भारत में पहली बार बीडब्ल्यूएफ लेवल 1 कोर्स की मेज़बानी करेगा गुवाहाटी
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final : आज न्यूजीलैंड की टीम इंंग्लैंड के खिलाफ पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी। टी20 विश्व कप 2016 के पहले सेमीफाइनल में भी यह दोनों टीमें भिड़ी थी। जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 2016 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final
वहीं उसके बाद विश्व कप 2019 में भी दोनों टीमों का सामना फाइनल में हुआ था। जिसमें मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों में सुपर ओवर भी टाई हो गया था। जिसके बाद मैच का फैसला बाउंड्री की गणना के आधार पर हुआ। जिसमें इंग्लैंड की टीम विजयी बनी और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिहाज से एक बुरी खबर है कि ओपनर जेसन रॉय चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आज एक बार फिर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजी की बात करें तो उसे जेसन राय के वर्ल्ड कप के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। राय को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी लीग मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है। ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर लय में नजर आ रहे हैं। बटलर ने इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगाया है। और वे एकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। जो इस वर्ल्ड कप में शतका लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कप्तान मोर्गन, मोइन अली जैसे ताबतोड़ बल्लेबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं।
वहीं अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो वे भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तनफ से सर्वाधिक रन बनाये हैं। तो वहीं उनके जोड़ीदार डेरिल मिचेल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन भी एक ऐसे बल्लेबाज है। जो मैच के रूख को पलट सकते हैं। वहीं निशम जैसे बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मैच और भी रोमाचंक हो जाता है। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final
इंग्लैंड के दाएं हाथ के लेग स्पीनर आदिल रशिद और न्यूजीलैंड के दाएं हाथ लेग स्पीनर ईश सोढ़ी का स्पीनर दोनों का ही इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पीन गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। इन दोनों की भूमिका इस मैच में अहम हो जाती है।
अगर दोनों टीमों के बीच टी20 प्ररूप में हुए मैचों की बात करें तो दोनों टीमें अब 21 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी है। वहीं इन 21 मैचों में से 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ 7 ही मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टी20 में इन 21 मुकाबलों के दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 57.14% रहा है वहीं न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत केवल 33.3% ही रहा है। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।
अबू धाबी की पिच भी शारजाह जैसी है और यहां भी बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। लेकिन यह मैदान दुबई और शारजाह से काफी बड़ा है। इसलिए यहां बाउंड्री कम ही लगती है। वहीं इस मैदान पर स्पिनरों का औसत प्रति विकेट 33 रन है जबकि तेज गेंदबाजों का औसत प्रति विकेट 29 रन है।
अत: स्पिनरों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। लेकिन यहां रात के मैचों में ओस अधिक होगी। इसलिए दोपहर और शाम के मैच बहुत अलग होंगे। ओस की वजह से रात वाले मैचों में सेकंड पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.