संबंधित खबरें
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
430 दिन बाद भारतीय टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, वर्ल्डकप 2023 में बन गया था बल्लेबाजों का काल, क्यों रहा अब तक क्रिकेट से दूर?
BCCI ने भारतीय फैंस की भावनाओं को कुचला! पाकिस्तान के आगे टेक दिए घुटने, खबर सुनकर ठनक जाएगा माथा
10 रन भी नहीं बने! ICC World Cup का मजाक बनाने आई है यह टीम, विरोधी प्लेयर्स कर रहे हैं खिलवाड़
IND vs ENG 1st T20: पिच रिपोर्ट और टीमों के रिकॉर्ड के साथ जानिए मैच की पूरी रणनीति
AUS vs ENG Ashes 2023: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट को सात विकेट से जीत लिया है। मैच इंग्लैड के हेडिंग्ले में हो रहा था। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। बता दे इससे पहले शुरुआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंंड को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अब 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है।
England are back in the series! 🙌
A thrilling run-chase at Headingley sees the hosts emerge victorious 👏#WTC25 | #ENGvAUS 📝: https://t.co/CIqx6cW10r pic.twitter.com/WbwFo2vFhU
— ICC (@ICC) July 9, 2023
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाई। जिसके बाद लग रहा था की इंग्लैड आसानी से लीड ले लेगा। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन ही बना सकी। इस तरह कंगारू टीम को 26 रन की बढ़त मिली। उसने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन से आगे खेलने उतरी। उसने सात विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
ब्रुक ने खेली 75 रन की पारी
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 9 चौके लगाए। ब्रुक के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 44 रन का योगदान दिया। बेन डकेट 23, जो रूट 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो पांच-पांच रन ही बना सके। क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 और मार्क वुड ने नाबाद 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए। मिचेल मार्श और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
दूसरी पारी में एक समय इंग्लैंड की टीम 171 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से हैरी ब्रुक और क्रिस वोक्स ने मोर्चा संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ब्रुक के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी कर सकती है, लेकिन मार्क वुड ने वोक्स का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें- The Ashes: पहली पारी में 237 रन पर सिमटी इंग्लैंड, कप्तान कमिंस ने झटके छह विकेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.