India News (इंडिया न्यूज), ENG vs NZ CWC 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बिच खेला जाना है। आज जब न्यूजीलैंड की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी, तो उसकी नजर गत विजेता इंग्लैंड से बदला लेने पर होगी। बता दे कि दोनों टीमों के बीच 2019 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उस हार को अब तक नहीं भूला पाए हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
इस विश्व कप में इंग्लैंड की कमान बटलर के हाथों में है। वह 2019 में बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल थे। उस वक्त इयोन मोर्गन इंग्लैंड के कप्तान थे। वहीं, केन विलियम्सन न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने पिछले विश्व कप में भी टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि, विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। विलियम्सन को आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोट लगी थी। विलियम्सन की जगह पहले मैच में टॉम लाथम कमान संभालेंगे।
विलियम्सन की जगह रचिन रवींद्र को मौका दिया जा सकता है। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 97 रन की पारी खेली थी। रचिन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें जेम्स नीशम के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का भी चोट के कारण खेलना संदिग्ध है।
शुरुआती क्रम में डेवोन कॉन्वे, विल यंग और डेरिल मिचेल के ऊपर जिम्मेदारी होगी। मध्यक्रम में कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स बड़ी पारी खेल सकते हैं। निचले क्रम में जेम्स नीशन या रचिन रवींद्र के साथ मिचेल सेंटनर होंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन संभालेंगे। सेंटनर के साथ ईश सोढ़ी टीम के दो स्पिनर होंगे।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, गस एटकिंसन, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, डेविड विली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (उपकप्तान/विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, विल यंग।
Read More:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…