ADVERTISEMENT
होम / खेल / लॉर्डस की लड़ाई, हार गए रोहित भाई

लॉर्डस की लड़ाई, हार गए रोहित भाई

BY: Naveen Sharma • LAST UPDATED : July 17, 2022, 8:40 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

लॉर्डस की लड़ाई, हार गए रोहित भाई

Lords

आकाश मिश्रा: लॉर्डस (Lords) के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज चारो खाने चित्त होते नजर आएं। टॉपली की शानदार गेंदबाजी के सामने तमाम दिग्गज बल्लेबाज़ चारो खाने चित्त हो गए और नतीजा यह था की भारतीय टीम को 100 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड अब सीरीज में 1-1 के बराबरी पर आ चुका है। अगर पहला मुकाबला याद करे तो भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबला जीता था। लेकिन अब इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए न सिर्फ सीरीज में बराबरी हासिल की बल्कि अब इस सीरीज को जीतने का अपना दावा भी पेश कर दिया है।

साथ ही चहल एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहें जिनके प्रदर्शन को लेकर आप कुछ तारीफ कर सकते हैं। बाकी के गेंदबाज और जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, उसको देखकर यही लगा की एक दिन यह टीम अर्श पर होती हैं तो दूसरे दिन फर्श पर आ जाती है।

Lords में गेंदबाजों को मिल रही थी मदद

ITV GROUP से खास बातचीत में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि हम अगर पहले मुकाबले की बात करे या उसके पहले टी-20 मुकाबलों की बात करे तो ऐसे परिस्थिति में जब आपको 247 रनो का पीछा करना हो ,उसके उपर से आपकी इतनी मजबूत बल्लेबाजी है।

तब यह सब देखकर बहुत दुख होता है। साथ ही आपका टॉप ऑर्डर फेल कर रहा है ,वही कप्तान रोहित शर्मा ने बात तो सही कही मैच हारने के बाद की इस तरह का विकेट है जहा पर गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिल रही थी।

तो वहा पर आपको पिच और परिस्थितियां को देख कर समन्मय बनाने की जरूर थी। साथ ही वहा पर आप परिस्थियों के विपरीत बल्लेबाजी नही कर सकते हैं, साथ ही आपको यह भी ध्यान देना होगा की उनके पास दो या तीन सीम गेंदबाज हैं।

सेट होकर आउट हो रहे हैं विराट

पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर सबा करीम ने यह भी कहा की अगर हम विराट कोहली के शानदार पारियों पर नजर दौड़ाएं तो एक बात साफ नजर आएगी की किंग कोहली ने हर एक बॉल को खेलना जानते हैं। लेकिन जो इस समय देखने को मिल रहा है। इस प्रकार की कहानी कई पारियों में दोहराई गई है।

दो तीन लाजवाब शॉर्ट्स खेलते हैं और फिर वह एक ऐसी गेंद पर आउट हो जाते हैं, जहां पर आउट उनको नही होना चाहिए। यह बहुत जरूरी है विराट के लिए यह समझ लेना की क्या गेंदबाज जो है उनको सेट करके आउट करा रहा है। उनको सेटअप कर रहा है।

इस प्रकार उसके बाद उनको डिलीवरी दे रहा है या नही, अगर विराट लंबे समय तक आग्रता रखेंगे तभी उनको सफलता मिलेगी। इंग्लैंड के गेंदबाजो ने भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर के रख दिया। वही सीरीज अब एक एक से बराबरी पर है और

अब सबको इंतजार मैनचेस्टर के मैदान का है जहां पर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा साथ ही यह तय होगा की टी-20 सीरीज की तरह क्या भारतीय टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेती है या इंग्लैंड इस सीरीज को जीतने में कामयाब होती है।

ये भी पढ़ें : विराट के सामने सभी गेंदबाज अपना रहे हैं एक ही रणनीति: सबा करीम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT