इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
इंग्लैंड (England) की टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इतहास रच दिया है। इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है। उसने नीदरलैंड के खिलाफ इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।
इंग्लैंड (England) की टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन के आंकड़े से महज़ दो रन दूर रह गई। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 498 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड की कमजोर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया और इतिहास कायम कर दिया।
इस मैच में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े और 1 बल्लेबाज ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। अगर कुछ गेंदों और बची होती तो वह बल्लेबाज भी शतक जड़ देता, क्योंकि उस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली। फिर क्या था, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरू से ही नीदरलैंड की धुनाई शुरू कर दी और सभी गेंदबाजों पर हावी हो गए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के किसी भी गेंदबाज पर कोई दया नहीं दिखाई।
सभी बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 498 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए तीन बल्लेबाजों फिल साल्ट (122 रन 93 गेंद), डाविड मलान(125 रन 109 गेंद ) और जोस बटलर (नॉटआट 162, 70 गेंद) ने आतिशी सेंचुरी लगाई।
वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में 66 रन की नाबाद और ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड (England) की टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया और इतिहास रच दिया। इससे पहले वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम दर्ज था।
इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 50 ओवर में छह विकेट पर 481 का स्कोर खड़ा किया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही इंग्लैंड (England) की टीम 500 रन बनाने वाली पहली टीम बनने से चूक गई। मगर उसके लिए राहत की बात यह थी कि उसने अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार किया।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बुधवार को 100वीं…
बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान, पंजाब और…
India News (इंडिया न्यूज),Axar Patel:टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को फैंस…
India News (इंडिया न्यूज),Border-Gavaskar Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ का चौथा…
India News (इंडिया न्यूज)Rambhadracharya on Mohan Bhagwat Statement: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
MP News: भोपाल की कोलार पुलिस ने साइबर जालसाजों को खाते बेचने वाले एक गिरोह…